भारती एयरटेल ने लोंग-टर्म अनलिमिटेड प्रीपेड पैक को 995 रुपए की कीमत के साथ पेश किया है। इस पैक में यूजर्स को 1जीबी 3जी/4जी डाटा प्रति महा (कुल 6जीबी), 100 एसएमएस प्रति दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉल (नेशनल रोमिंग के साथ) और 180 दिन की वैधता मिलेगी।
इस ऑफर में मिलने वाले 180 दिनों की वैधता के साथ यह एक आधे साल का पैक बना जाता है, जबकि एयरटेल आमतौर पर मिनटों पर एक दैनिक और साप्ताहिक लिमिट उपयोग नीति (एफयूपी) सीमा पेश करती है। लेकिन, 995 रुपए वाले इस प्रीपेड पैक में यह सीमा नहीं है। यह पैक दिल्ली-एनसीआर, तेलंगाना, तमिलनाडु और अन्य दूरसंचार मंडल के अधिकांश उपयोगकर्ताओं के लिए मान्य है।
995 रुपए वाले इस पैक को उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है जो कॉलिंग ज्यादा करते हैं। दूसरी ओर, एयरटेल के असीमित पैकों के प्रति दिन न्यूनतम 1जीबी 3जी/4जी डाटा के साथ अच्छे फायदे की पेशकश नहीं करता है।
इस पैक की कीमत एयरटेल की 999 रुपए वाले प्रीपेड पैक के आस-पास ही है। अगर बात करें एयरटेल के 999 रुपए वाले प्रीपेड पैक की तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 100 एमएमएस प्रति दिन और पूरा 60जीबी 3G/4G डाटा मिलता है। इस ऑफर की वैधता 90 दिनों की है। लेकिन, इस पैक की वैधता कम है।