एप्पल iPhone भारत में काफी समय से एक स्टेटस सिंबल बन गए हैं। इसकी कीमत के ध्यान में आते ही काफी यूजर्स इसे खरीदने का मन बदल लेते हैं। वहीं, हाल ही में एप्पल iPhone की कीमत में इजाफा हुआ है। लेकिन, अगर आप एप्पल iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एप्पल डे सेल में उपभोक्ता iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus और दूसरे मॉडल्स को कम कीमत में खरीद सकते हैं।
हाल ही में HDFC बैंक ने 10,000 रुपए का कैशबैक ऑफर कुछ सिलेक्टेड मॉडल्स के लिए पेश किया था। वहीं, अब ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने iPhone के कई मॉडल्स पर डील्स पेश की है। फ्लिपकार्ट द्वारा इस डील को एप्पल डे सेल के अंतर्गत पेश किया गया है। यह सेल 15 फरवरी तक चलेगी, जिसमें यूजर्स नए iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus मॉडल पर भी डिस्काउंट पा सकते हैं।
डील में फ्लिपकार्ट की ओर से 10,000 रुपए का कैशबैक EMI ट्रांजेक्शन पर दिया जा रहा है। इस ऑफर के लिए यूजर्स को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 50 प्रतिशत बायबैक ऑफर भी पेश कर रही है। आइए एक नजर डालें एप्पल iPhone मॉडल पर मिलने वाले ऑफर्स पर।
Apple iPhone X (शुरुआती कीमत 82,999 रुपए)
इस बात में कोई दोहराए नहीं है कि एप्पल की ओर से iPhone X अब तक का सबसे बेस्ट फोन है। एज-टू-एज OLED डिसप्ले और फेस आईडी टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में और भी कई खूबियां हैं। एप्पल iPhone X को भारत में 89,000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, कीमत में बढ़ोतरी के साथ इसकी रिटेल कीमत 95,390 रुपए हो गई है।
फ्लिपकार्ट 6,001 रुपए के डिस्काउंट के बाद iPhone X को 82,999 रुपए में सेल कर रहा है। इसके अलावा ICICI बैंक EMI ट्रांजेक्शन पर 10,000 रुपए का कैशबैक और एक्सट्रा 5 प्रतिशत Axis बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं आप 2,837 प्रति महीने की ईएमआई पर और 18,000 रुपए का एक्सचेंज पा सकते हैं। 149 रुपए की एक्सट्रा कीमत देने पर आप iPhone X को बायबैक गरंटी पर खरीद सकते हैं।
एप्पल iPhone 8 और iPhone 8 Plus (शुरुआती कीमत 57,790 रुपए)
एप्पल iPhone 8 और iPhone 8 Plus को भी डिस्काउंट के साथ पेश किया गया है। iPhone 8 को कंपनी ने 64,000 रुपए में लॉन्च किया था। लेकिन, फ्लिपकार्ट पर यह 57,790 रुपए में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 55,999 रुपए में लिस्ट है, लेकिन, ऑफर पेज 57,790 रुपए कीमत दिखा रहा है और 58,999 रुपए में गोल्ड कलर मॉडल मिल रहा है।
एप्पल iPhone 8 Plus जो कि इस सीरीज का बड़े वेरिएंट है। इस डिवाइस को 66,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को 72,000 रुपए में लॉन्च किया गया था। फिलहाल यह करंटली 77,560 रुपए में लिस्ट है। इसके बेस्ट मॉडल की बात करें तो यह 66,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, 256जीबी वेरिएंट को 79,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
एप्पल iPhone 7 और iPhone 7 Plus (शुरुआती कीमत 42,999 रुपए)
iPhone 7 फ्लिपकार्ट पर 42,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। iPhone 7 पर ICICI बैंक EMI ट्रांजेक्शन पर 4,000 रुपए का कैशबैक और 18,000 रुपए का एक्सेचेंज ऑफ दे रही है। उपभोक्ता ईएमआई पर भी इसे खरीद सकते हैं। वहीं, एप्पल iPhone 7 Plus 56,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
एप्पल iPhone 6s और iPhone 6s Plus (शुरुआती कीमत 34,999 रुपए)
एप्पल iPhone 6s और iPhone 6s Plus फ्लिपकार्ट पर शुरुआती कीमत 34,999 रुपए और 39,999 रुपए में उपलब्ध हैं। इन मॉडल्स के साथ 2,500 रुपए का कैशबैक और 149 रुपए में बायबैक गारंटी भी दी जा रही है।
एप्पल iPhone SE और iPhone 6 (शुरुआती कीमत 19,999 रुपए व 25,299 रुपए)
एप्पल iPhone SE को फ्लिपकार्ट से 19,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। iPhone SE खरीदने पर फ्लिपकार्ट ICICI बैंक ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपए का कैशबैक दे रहा है। इस कैशबैक के बाद 17,999 रुपए इफेक्टिव कीमत में खरीद सकते हैं। एप्पल iPhone 6 को 25,299 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर 2,500 रुपए ICICI बैंक ईएमआई ट्रांजेक्शन पर कैशबैक मिलेगा।
एप्पल वॉच, iPad और MacBook Air पर डील्स
iPhones के अलावा फ्लिपकार्ट पर किए गए MacBook, iPads औप Apple Watch Series पर भी ऑफर पेश किए जा रहे हैं। एप्पल वॉच सीरीज जीपीएस 38mm केस 29,900 रुपए और 2,000 रुपए कैशबैक ऑफर के साथ उपलब्ध है। वहीं, एप्पल वॉच सीरीज 3 42mm केस 31,900 रुपए कैशबैक के साथ है।
एप्पल वॉच सीरीज 2 38mm केस के साथ 24,900 रुपए और 42mm मॉडल 26,900 रुपए में उपलब्ध है। एप्पल iPad 9.7-इंच Wi-Fi only मॉडल 32जीबी स्टोरेज के साथ 22,900 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। इसपर 2,000 रुपए कैशबैक ICICI बैंक ईएमआई ट्रांजेक्शन पर मिलेगा। वहीं, 10.5-इंच iPad Pro Wi-Fi only मॉडल 64जीबी स्टोरेज के साथ 49,900 रुपए में उपलब्ध है।
You Might be Interested
30780
Buy Now