Gionee भारत में अपने पहले बेजल-लैस स्मार्टफोन को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने अब अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक नया पोस्ट ट्विट किया है, जिसमें कैप्शन में लिखा है “Are you ready? #ComingSoon #MpowerWithGionee”। इस टीजर से साफ हो गया है कि कंपनी द्वारा भारत में जल्द ही ऐसा स्मार्टफोन पेश किया जाएगा, जिसमें बिना होम बटन के 18:9 एस्पेक्ट रेशियो होगा।
टीजर स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, कंपनी ने फोन की हाइलाइट के बारे में दिखाया है कि फोन को बेजल-लैस डिसप्ले के साथ पेश किया जाएगा। अफवाह इस बात की है कि कंपनी Gionee M7 Power स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस फोन को पिछले महीने थाइलैंड में पेश किया गया था, जिसे लेकर चर्चा थी कि पिछले हफ्ते इस फोन को पेश किया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कीमत की बात करें तो Gionee M7 Power 9,990 Thai Baht (लगभग 19,600 रुपए) है। इसे भी देखें: OnePlus 5T स्मार्टफोन लॉन्च से पहले GFXBench साइट पर हुआ लिस्ट, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
M7 Power स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो फोन का डिसप्ले 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Gionee इस बात का दावा करती है कि फोन एक बार चार्ज करने के बाद लगभग दो दिन तक कार्य कर सकता है। इसे भी देखें: ट्विटर ने एडल्ट मटेरियल, ग्राफिक्स वॉयलेंस और आपत्तिजनक व्यवहार के लिए अपडेट की पॉलिसी
Gionee M7 Power की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
जियोनी M7 Power में 6-इंच का 18:9 फुलव्यू डिसप्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन (1440×720) पिक्सल है। जियोनी M7 Power स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नपैड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसमें हाई ग्रेड 6-सीरीज एल्यूमीनियम बैक शेल के साथ laser-engraved और laser-drilled दिया गया है। वहीं, इस फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
जियोनी M7 Power स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित Amigo OS 5.0 पर चलता है। इसे भी देखें: 26 नवंबर को जियोनी लॉन्च कर सकती है बेजल लैस डिसप्ले वाले 8 स्मार्टफोन
फोटोग्राफी के लिए जियोनी M7 Power स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश, एफ/2.0 अपर्चर और पीडीएएफ भी दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और GPS शामिल हैं।
You Might be Interested
16999