अभी कुछ ही सप्ताह पहले Honor ने अपने Honor 9 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, और कुछ ही समय में यह स्मार्टफोन काफी चर्चा में आ गया है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की इसके लॉन्च के बाद से लगभग 3 सेल हो चुकी हैं, और सभी में यह कुछ ही मिनटों में सोल्ड हो गया है। और आज कंपनी ने इस स्मार्टफोन की चौथी सेल की भी घोषणा कर दी है।
आपको बता दें यह स्मार्टफोन एक बार फिर से फ़्लैश सेल के माध्यम से 30 जनवरी 2018 को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाने वाला है। अगर आप इस स्मार्टफोन को पहले हुई इसकी सेल्स में नहीं ले पाए हैं तो आपके पास इसे खरीदने का एक और मौक़ा है, आप स्मार्टफोन को फ्लिप्कार्ट के माध्यम से कल होने वाली इसकी एक और सेल में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि आपको फ्लिप्कार्ट पर Rs. 7,000 की buyback guarantee मिल रही है।
इसके पहले स्मार्टफोन को 21 जनवरी को भी सेल के लिए लाया गया था, साथ ही इसके बाद इसे एक बार फिर से 23 जनवरी को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। इन दोनों ही सेल्स में स्मार्टफोन को महज कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट का जामा मिल चुका है। स्मार्टफोन को अलग अलग कीमत के साथ अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया था, आपको बता दें कि स्मार्टफोन के 32GB स्टोरेज मॉडल को Rs. 10,999 और 64GB स्टोरेज मॉडल को Rs. 14,999 की कीमत में पेश किया गया था। और कल की इस सेल में भी आप इसी कीमत में स्मार्टफ़ोन को खरीद सकते हैं।
Honor 9 Lite स्मार्टफोन में 5.65-इंच का (1080×2160 पिक्सल) फुल HD+ डिसप्ले के साथ 18:9 एस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। इस स्मार्टफोन में HiSilicon Kirin 659 SoC प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.36GHz है। वहीं, इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।
Honor 9 Lite में डुअल फ्रंट और डुअल रियर कैमरा मौजूद है। जिसमें 13-मेगापिक्सल+2-मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा है। रियर कैमरा में PDAF ऑटोफोकस और LED फ्लैश मौजूद है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर आधारित है। पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि एक बार चार्ज करने में पूरे दिन आराम से काम कर सकती है।
You Might be Interested
10999