काफी समय से इस बात की खबरे सामने आ रहीं थीं कि Huawei P11 और P20 सीरीज को इस महीने के आखिर में बर्सिलोना में होने वाले इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2018 में पेश किया जाएगा। वहीं, इस इवेंट के दिन ही सैमसंग द्वारा आयोजित की जाने वाले इवेंट की भी चर्चा हो रही है। सैमसंग इस इवेंट के दौरान Galaxy S9 सीरीज को पेश कर सकती है। लेकिन, अब सामने आई एक रिपोर्ट में इस बात कि पुष्टि हो गई है कि Huawei 27 मार्च को इवेंट के दौरान नए स्मार्टफोन को पेश करेगी।
GSMArena द्वारा यह जानकारी सामने आई है कि फ्लैगशिप Huawei P11 को P20 नाम से MWC 2018 में पेश किया जा सकता है। इसके लिए एक स्पेशल इवेंट का आयोजन किया जा सकता है।
नेक्सट जनरेशन Huawei P-series को तीन अलग मॉडल P11/P20, P11/P20 Plus और P11/P20 Lite स्मार्टफोन। इसके अलााव इस बात की भी अफवाह है कि कंपनी P11/ P20 Pro को डिसप्ले notch के साथ पेश करेगी, जैसा कि iPhone X में 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ देखा गया था।
इतना ही नहीं फ्लैगशिप मॉडल में तीन ड्यूल कैमरा दिए जा सकते हैं। लेकिन, यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट इमेज है जिसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। अपकमिंग मॉडल्स को फुल-स्क्रीन डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा, जैसा कि हम Huawei Mate 10 Pro में देख चुके हैं।