पिछले काफी समय से सामने आ रहीं लीक और अफवाहों के बाद आज Huawei ने P20 और P20 Pro प्रो को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया। पेरिस में एक इवेंट के दौरान में चीनी स्मार्टफोन दोनों स्मार्टफोन को पेश किया गया। P20 और P20 प्रो दोनों ही फुल व्यू डिसप्ले के साथ आते हैं, और टॉप पर notch है, जिसमें फ्रंट कैमरा और अन्य सेंसर हैं।
एक बार फिर, फोटोग्राफी Huawei P20 और P20 Pro प्रो स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण हैं। Huawei P20 के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है, जबकि P20 प्रो पहले कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है, जिसमें बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर दिए गए हैं। ट्रिपल कैमरा को लेकर काफी समय से अफवाहें सामने आ रहीं थी जो आज सच हो गई हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इन फोन की कीमत, उपलब्धता, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर।
इसके साथ ही कंपनी ने Huawei Porsche Design Mate RS को लॉन्च किया है। इसके 6जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1695 Euro (लगभग 1,36,283 रुपए) है। वहीं, 6जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2095 Euro (लगभग 1,68,460 रुपए) है।
Huawei P20 की कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Euros 699 (लगभग 56,256 रुपए) में पेश किया है। इसके साथ ही इसे सेल के लिए 27 मार्च से पेश किया जाएगा। वहीं, इवेंट के दौरान फोन के भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Huawei P20 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Huawei P20 में 5.8-इंच फुल HD+ एलसीडी डिसप्ले दिया गया है, जिसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन (2240×1080) पिक्सल है। साथ ही एस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। यह स्मार्टफोन Kirin 970 ऑक्टा-कोर SoC पर कार्य करता है। साथ ही इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरन स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए P20 में ड्यूल कैमरा सेटअप बैक में मौजूद है। इसमें एक 20-मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 12-मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके साथ ही कैमरा स्लो मोशन वीडियो को 960fps एचडी (720p) रेजोल्यूशन में कैप्चर करेगा।
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) March 27, 2018
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 24-मेगापिक्सल का फ्रंट AI कैमरा है जो कि Kirin 970 SoC NPU इनेबल ‘Light Fusion’ की मदद से बेहतर सेल्फी क्लिक करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,400mAh की बैटरी है जो कि सुपरचार्ज क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-C पोर्ट चार्जिंग, डाटा ट्रांसफर और ऑडियो जैक के लिए आता है। जी हां, Huawei P20 के साथ कंपनी ने हैडफोन जैक नहीं दिया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट्स, 4 जी एलटीई और वीओएलटीई के लिए एचडी वॉयस कॉलिंग शामिल है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो P 20 एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ ईएमयूआई 8.1 पर कार्य करता है।
3,2,1… Snap! The NEW #HuaweiP20Pro with revolutionary Leica Triple Camera turns quick pics into highly defined works of art. Put a professional camera into your back pocket. #SeeMooore #OOO pic.twitter.com/9Hh7qW09kB
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) March 27, 2018
अब अधिकांश स्मार्टफोन निर्माताओं फिंगरप्रिंट सेंसर को फुल डिसप्ले के कारण फोन के बैक में दे रहे हैं। वहीं, Huawei ने अपने फोन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर फ्रंट पर ही रखा है।
Huawei P20 Pro की कीमत और उपलब्धता
ट्रिपल रियर कैमरा वाले P20 Pro Euros 899 (लगभग 72,352 रुपए) की कीमत के साथ पेश किया गया है। यह 6 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, हुवावे ने इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Huawei P20 Pro का ट्रिपल कैमरा
तीनों कैमरा में से एक 40-मेगापिक्सल का मेन सेंसर है। वहीं, दूसरी ओर एक 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है तो वहीं, एक 20-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर है। जो लो लाइट फोटोग्राफी के लिए काम करेगा। यह कैमरा सेटअप आपको 5X हाइब्रिड जूम उपलब्ध करवाता है।
कैमरे Leica के ऑटो फोकस और एफ/1.6 व एफ/2.4 के बीच के अपर्चर ब्रांडेड है। Huawei P20 Pro में आपको HD (720p) रेजोल्यूशन में 960fps स्लो मोशन वाले वीडियो रिकॉर्ड करने की अनुमति मिलेगी। फ्रंट में 24-मेगापिक्सेल का कैमरा है, जिससे वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। इसमें फेस अनलॉक सुविधा भी है।
Huawei P20 Pro की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Huawei P20 Pro में 6.1-इंच फुल एचडी+ OLED डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इसका रेजोल्यूशन (2240×1080) पिक्सल है और एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन पर iPhone X की तरह टॉप पर notch भी मौजूद है।
यह स्मार्टफोन Kirin 970 ओक्टा-कोर SoC पर आधारित है। इसके साथ ही इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000mAh बैटरी मौजूद है जो कि सुपर चार्ज क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। स्मार्टफोन IP67 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आता है। इसे आप तीन कलर ऑप्शन- Ceramic Black, Midnight Blue और Twilight में खरीद पाएंगे।
कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट और 4जी वीओएलटीई शामिल हैं। स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ ईएमयूआई 8.1 पर कार्य करता है।