चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iVoomi ने सोमवार को भारतीय बाजार में iVoomi i1 और i1s को लॉन्च किया था। दोनों ही स्मार्टफोन फुल व्यू डिसप्ले और ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च किए गए थे। आज इन दोनों स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश 5,999 रुपए और 7,999 रुपए है। लेकिन, लॉन्च डे ऑफर के तहत दोनों ही डिवाइस पर फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। iVoomi i1 पर 1,500 रुपए और i1s पर 2,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
iVoomi i1 और i1s की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
अगर बात करें इन दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन की तो दोनों डिवाइस के सभी फीचर्स लगभग एक जैसे हैं। इनमें सिर्फ इंटरनल स्टोरेज और रैम का फर्क है। इसमें से iVoomi i1 में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, i1s में 3जीबी रैम 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। दोनों डिवाइस की स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा दोनों डिवाइस में 5.45-इंच एचडी डिसप्ले दिया गया है। दोनों ही डिवाइस में Quad Core, MTK 6737v प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। रियर पर 13-मेगापिक्सल+2-मेगापिक्सल दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्लैश और ऑटफोक्स के साथ 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्राइड 7.0 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इस डिवाइस सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।