LG के अपकमिंग फ्लैगशिप को G सीरीज के अंदर पेश किया जाएगा, जिसे G7 ThinQ का नाम दिया गया है। इस स्मार्टफोन को बेहतर डिजाइन और AI-बेस्ड कैमरा क्विलिटी के साथ पेश किया जा सकता है। LG G7 ThinQ को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। वहीं, अब रेंडर में इस बात की जानकारी आई है कि इस डिवाइस को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
Android Headlines का दावा है कि यह ऑफिशियल रेंडर हैं और अगर हम इन पर जाएं तो LG G7 ThinQ को पांच कलर ऑप्शन में पेश किा जाएगा। हालांकि, स्पेशल कलर मॉडल और इन कलर की उपलब्धता मार्केट पर निर्भर करती है। रिपोर्ट का कहना है कि LG G7 ThinQ डिवाइस को Aurora Black, Platinum Grey, Moroccan Blue, Moroccan Blue Matte और Raspberry Rose कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। Aurora Black डिफॉल्ट कलर च्वाइस होगा, जिसका अर्थ है कि यह एक मानक के रूप में उपलब्ध होगा चाहे वह इस क्षेत्र में बेचा जाए या नहीं।
यहां तक कि जब भी इमेज आधिकारिक रूप से प्रस्तुत होती है, और प्रकाशन उसे एक विश्वसनीय स्रोत के रूप में दर्शाता है, तब भी एलजी द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जाती है और इसलिए, इसपर भरोसा किया नहीं जा सकता। फिलहाल पर LG G7 ThinQ ती कई विशेषताओं का अनुमान लगाया गया है, जो इन रेंडर के माध्यम से पुष्टि की जाती हैं।
रेंडर के अनुसार LG G7 ThinQ के फ्रंट पर notch होगा। notch को सबसे ज्यादा पॉपुलर iPhone X ने किया है जो कि एज-टू-एज डिसप्ले एक्सपीरियंस टॉप बेजल को कम करता है। वहीं, अब तक सामने आया है कि इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप बैक में होगा साथ ही रियर में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। ड्यूल कैमरा की पोजिशन वर्टिकल होगी। साथ ही फिजिकल बटन वॉल्यूम और पावर के लिए साइड में होगी। साथ ही चौथे बटन को AI असिस्टेंट ट्रिगर के रूप में माना जा रहा है।