मोटोरोला मोटो G6 सीरीज लॉन्च करने वाली है, ऐसे में नए लॉन्च से पहले मोटोरोला ने Moto G5S के दाम में कटौती का फैसला किया है। Moto G5S को पिछले साल 14,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, और कंपनी ने इसके दाम में 5,0000 रुपए की कटौती का फैसला किया है। आप इस डिवाइस को अमेजन इंडिया, मोटो हब स्टोर और दूसरे रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।
अब आपको यह डिवाइस 9,999 रुपए की आकर्षक कीमत में मिलेगा। Moto G5S पूरी तरह से मेटल यूनिबॉडी डिजाइन में लॉन्च किया गया था, इसके अलावा इसमें वाटर रेपिलेंट नेनो कोटिंग भी है। इसका मतलब यह है कि अगर यह गलती से पानी में गिर जाता है तो इसके खराब होने के चांस कम होंगे।
Moto G5S की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Moto G5S में 5.2-इंच का फुल एचडी (1080p) डिसप्ले है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा कोर एसओसी है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। अगर आप फोन की स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इस फोन की स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इसमें f/2.0 अर्पचर और एलईडी प्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। फोन के फ्रंट में f/2.0 अर्पचर के साथ 5-मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 3,000mAh की बैटरी है और यह टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है फोन को 15 मिनट चार्ज करने पर आप फोन पर 5 घंटे तक बात कर पाएंगे। Moto G5s एंड्राइड 7.0 नौगट पर चलता है।