साउथ कोरिया इलेक्ट्रोनिक कंपनी सैमसंग अपने Galaxy A सीरीज 2018 को लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रही है। Galaxy A सीरीज 2018 में A3, A5, A7 और A8 को पेश किया जाएगा। वहीं, Galaxy A8 (2018) के साथ कंपनी Galaxy A8 + (2018) को भी पेश करेगी। यह डिवाइस 18:9 इन्फिनिटी डिसप्ले और 14nm सैमसंग Exynos 7885 चिपसेट पर कार्य करेगा।
winfuture की खबर के अनुसार अब Samsung Galaxy A8 (2018) manual के कुछ स्नैप्स से डिजाइन की जानकारी सामने आई है। जानकारी सामने आई है कि इस फोन में कोई फिजिकल Bixby बटन नहीं होगा। manual ने इस बात की पुष्टि की है कि फोन में हैडफोन जैक और सिंगल साइड-फाइरिंग स्पीकर होगा। इसके अलावा फिंगरप्रिंट रीडर सेंटर में सिंगल कैमरा के अंदर होगा।
इसके अलावा फोन में डुअल सेल्फी कैमरा होगा। अगर यह सच साबित होता है तो यह सैमसंग का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें फ्रंट पर डुअल कैमरा दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग Galaxy A8 (2018) को अगले साल एक बड़े Galaxy स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
माना जा रहा है कि Galaxy A (2018) के दो मॉडल को अगले हफ्ते पेश किए जा सकता हैं, लेकिन इन स्मार्टफोन को तुरंत रिलीज नहीं किया जाएगा। इन स्मार्टफोन में से एक Galaxy A8+ (2018) है, जो पहले ही सुर्खियों में है। वहीं, अब स्मार्टफोन का 3 मिनट का hands-on वीडियो सामने आया है, जिसमें स्मार्टफोन को दिखाया गया है। इस वीडियो को देख कर हमें पता चल रहा है कि आखिर Galaxy A8+ (2018) स्मार्टफोन कैसा होगा।