नए सैमसंग Galaxy S9 Duo के आधिकारिक रूप से भारत में पेश करने के कुछ हफ्तों बाद, कंपनी ने चुपचाप भारत में इन दोनों मॉडलों के 128जीबी वेरिएंट को पेश कर दिया है। उपभोक्ता सैमसंग Galaxy S9 और Galaxy S9+ 128जीबी वेरिएंट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से खरीद सकते हैं।
सैमसंग Galaxy S9 (128जीबी) की कीमत 61,900 रुपए है। वहीं, Galaxy S9+ (128जीबी) की कीमत 68,900 रुपए है। यह नए वेरिएंट तीन कलर- मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू, लिलक पर्पल में मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी S9 डुओ के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी S9 स्मार्टफोन में 5.8-इंच QHD+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन (1440×2960) पिक्सल है। इसके साथ ही इसका एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह स्मार्टफोन Exynos 9810 octa-core SoC है। फोन में हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट दिया गया है, जिसकी मदद से स्टोरेज को 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
वहीँ सैमसंग गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोन में 6.2-इंच QHD+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन (1440×2960) पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह स्मार्टफोन Exynos 9810 octa-core SoC के साथ 6जीबी रैम से लैस है। फोन में हाइब्रिड स्लोट दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Galaxy S8+ में सिंगल कैमरा लेंस बैक में मौजूद था। वहीं, Galaxy S9+ में ड्यूल कैमरा मॉड्यूल बैक में दिया गया है। इसमें 12-मेगापिक्सल सेंसर ड्यूल अपर्चर (रेंज f/1.5 से f/2.4) और वाइड एंगल लेंस है। दूसरी ओर 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस अपर्चर f/2.4 पर काम करता है। दोनों कैमरा DSLR-लाइक bokeh इफेक्ट देते हैं।
You Might be Interested
57900