Vivo V9 कंपनी द्वारा पेश होने वाला नेक्सट सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन को आज मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान 11.30AM पर पेश किया जाएगा। Vivo इस डिवाइस को परफेक्ट शॉट और परफेक्ट व्यू के लिए जाना चाहेगा। वहीं, अगर आप इस इवेंट को घर बैठे देखना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल फेसबुक पेज और यूट्यूब पेज पर देख सकते हैं।
इसके अलावा Vivo V9 कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो ब्रांड एंबेस्डर अभिनेता आमिर खान द्वारा पेश किया जाएगा। Vivo V9 को V7+ का अपग्रेडेड वर्जन कहा जा रहा है, जिसे पिछले साल सितंबर में पेश किया गया था। स्मार्टफोन को 22 मार्च को साउथईस्ट एशिया मार्केट जैसे थाईलैंड और फिलीपींस में पेश किया गया था।
Vivo V9 की स्पेसिफिकेशन और अनुमानित कीमत
इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच IPS LCD डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन (2280 x 1080) पिक्सल है। इस डिवाइस का डिसप्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इसके साथ ही यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 626 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। फोन में 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन में 24-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर Vivo V9 में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एलटीई दिया गया है। ड्यूल सिम स्मार्टफोन Funtouch OS 4.0 बेस्ड एंड्राइड 8.1 Oreo पर कार्य करता है और सभी गूगल की सर्विस को सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,260mAh बैटरी दी गई है।
Vivo V9 में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। माना जा रहा है कि इस डिवाइस को 30,000 के अंदर ही रखा जाएगा।
You Might be Interested
95390