दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने आज कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद, फैजाबाद सहित उत्तर प्रदेश के बडे शहरों में ‘वायस ओवर एलटीई (वोल्टी)’ शुरु करने का ऐलान किया।
वोडाफोन वोल्टी सेवा को शुरु करने की घोषणा करते हुए वोडाफोन इंडिया के उत्तर प्रदेश पूर्व के कारोबार प्रमुख निपुण शर्मा ने कहा कि हम अपने नेटवर्क के विस्तार, उन्नयन और आधुनिकीकरण पर काफी निवेश कर रहे हैं ताकि ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर सकें।
उन्होंने कहा कि वोल्टी के जरिए उत्तर प्रदेश पूर्व के ग्राहक अपने स्मार्टफोन पर नयी संभावनाएं तलाश सकेंगे। उन्हें हाई डेफिनेशन गुणवत्ता कॉल सेवा मिलेगी।
कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि वोडाफोन सुपरनेट- 4जी के ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।