शाओमी Mi 6X पिछले साल लॉन्च हुए Mi 5X का अपग्रेडेड वर्जन होगा जो कि इस साल के बीच में पेश किया जाएगा। भारतीय और दूसरे मार्केट में इस स्मार्टफोन को Mi A2 को पेश किया जाएगा। वहीं, इस स्मार्टफोन को कुछ समय पहले इसकी लीक और TENAA सर्टिफिकेशन में फीचर्स की जानकारी सामने आई थी।
TENAA सर्टिफिकेशन में इस बात की जानकारी सामने आई है कि Mi 6X ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। वहीं, एक लीक में सामने आया कि शाओमी स्नैपड्रेगन 626 और स्नैपड्रेगन 636 को Mi 6X के लिए इस्तेमाल कर सकती है। वहीं, अब लग रहा है कि कंपनी मीडियाटेक Helio का इस्तेमाल कर सकती है। लास्ट अफवाह की बात करें तो Mi 6X को Helio P60 जो कि ओक्टा-कोर SoC को चार हाई-पावर कोर्टेक्स A72 कोर होगा। प्रोसेसर को स्नैपड्रेगन 835 की तुलना में पेश किया जाएगा। लेकिन, मालि-G72 MP3 जीपीयू एड्रिनो जीपीयू को टक्कर नहीं दे पाएगा।
अगर Mi 6X एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होता है तो Helio P60 एक इफेक्टिव ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा इसके कैमरा की जानकारी भी है। Mi 6X में Redmi Note 5 Pro का अपडेटेड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। नई रिपोर्ट के अनुसार Mi 6X में रियर ड्यूल कैमरा का प्राइमरी सेंसर Sony IMX486 का होगा और 12-मेगापिक्सल सेंसर 1.25 माइक्रोन पिक्सल साइज का होगा जो कि IMX376 रेजोल्यूशन के साथ आएगा। साथ ही 20-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर 1 माइक्रोन पिक्सल साइज होगा। वहीं, सेल्फी शूटर IMX376 का होगा।
Mi 6X या Mi A2 में 5.99-इंच डिसप्ले हो सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल का होगा। इसके अलावा यह 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2,910mAh की बैटरी हो सकती है। साथ ही Mi A2 एंड्राइड One और Mi 6X MIUI बेस्ड एंड्राइड Oreo पर आ सकता है।