चीन की फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले साल भारत में Mi Max 2 स्मार्टफोन को 5,300एमएएच की बैटरी और 6.44-इंच फुल एचडी डिसप्ले के साथ लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपए है। वहीं, हमें पहले से ही पता है कि कंपनी Mi Max 2 स्मार्टफोन के सक्सेसर पर काम कर रही है, जिसे शाओमी Mi Max 3 के नाम से पेश किया जाएगा।
अब एक लीकस्टर ने चीन माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर शाओमी Mi Max 3 स्मार्टफोन की कीमत के साथ स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन शीट लीक की गई है। लीक स्क्रीनशॉट के अनुसार, Mi Max 3 स्मार्टफोन में 6.99-इंच का (2160x 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ डिसप्ले दिया जाएगा। साथ ही यह स्मार्टफोन 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ पेश किया जाएगा।
वहीं, लीक में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा, जो कि स्नैपड्रैगन 625 का enhanced वर्जन है। वहीं, दूसरे रिपोर्ट के मुताबिक, Mi Max 3 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए शाओमी Mi Max 3 स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। वहीं, इससे पहले सामने आई रिपोर्ट में कहा जा था कि स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। शाओमी Mi Max 3 स्मार्टफोन एंड्राइड नौगट पर आधारित MIUI 9 पर चलेगा।
कंपनी Mi Mix 3 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश कर सकती है। पहले वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया जा सकता है। जबकि, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दिया जाएगा। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो कि क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करेगा।
माना जा रहा है कि शाओमी Mi Max 3 स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (लगभग 16,842 रुपए) होगी। साथ ही कहा जा रहा है कि शाओमी Mi Max 3 might स्मार्टपोन को जून में लॉन्च किया जा सकता है।
You Might be Interested
15999