शाओमी 14 मार्च को एक लॉन्च इवेंट आयोजित कर रहा है, जिसमें संभवतः नए Redmi 5 का प्रदर्शित किया जाएगा। कंपनी ने पिछले हफ्ते अपने लाइवस्ट्रीम की घोषणा की थी। स्मार्टफोन घरेलू देश में उपलब्ध है और अब इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की उम्मीद है। आप यहां लाइव स्ट्रीम में शामिल होने से कल 3:00 बजे इवेंट देख सकते हैं।
शाओमी काफी समय से अपने नए प्रोडेक्ट लॉन्च को लेकर टीज कर रही है। वहीं, हाल ही में कंपनी द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि डिवाइस को अमेजन पर एक्सक्लूसिव उफलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने कम्पेक्ट पावरहाउस के रूप में कथित Redmi 5 को टीज किया था।
शाओमी Redmi 5 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Redmi 5 पहले से चीन में उपलब्ध था। चीन में यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट, 2जीबी RAM + 16जीबी ROM मॉडल जिसकी कीमत RMB 799 (लगभग 7,800 रुपए), 3जीबी RAM + 32जीबी ROM मॉडल जिसकी कीमत RMB 899 (लगभग 8,800 रुपए) और 4जीबी रैम + 32जीबी ROM मॉडल, जिसकी कीमत RMB 1,099 (लगभग 11,000 रुपए) है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि कंपनी इसे भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश करेगी या नहीं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 5.7-इंच HD+ डिसप्ले एस्पेक्ट रेशियो 18:9 के साथ दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 450 ऑक्टा-कोर एसओसी पर आधारित है। इसमें स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Redmi 5 में 12-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही Redmi 5 एंड्राइड 7.1 नौगट MIUI 9 पर कार्य करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में ब्लूटूथ 4.2, हाईब्रिड ड्यूल सिम/माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रोयूएसबी पोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है।
You Might be Interested
7999