लग्जरी कार बनाने वाली लेक्सस ने आज अपनी प्रमुख हाइब्रिड सेडान एलएस-500एच भारत में पेश की। इसकी कीमत 1.77 करोड़ रुपये से 1.94 करोड़ रुपये है।
कंपनी पिछले साल मार्च में भारतीय बाजार में उतरी थी और वह अपने वाहन कलपुर्जों को यहीं जोड़कर वाहन तैयार करने की संभावना तलाश रही है।लेक्सस के कार्यकारी उपाध्यक्ष विंस सोको ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘भारतीय लग्जरी वाहन बाजार में बड़े अवसर हैं। हम यहां वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।’
क्या कंपनी भारत में वाहन असेंबल करने पर विचार करेगी यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस विकल्प का अध्ययन किया जा रहा है लेकिन इस बारे में कोई समयसीमा नहीं तय की जा सकती।
उन्होंने कहा कि यह बहुत कुछ बिक्री संख्या व स्थानीय स्तर पर कलपुर्जों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। कंपनी की नयी गाड़ी एलएस500एच तीन संस्करणों में अप्रैल से उपलब्ध होगी।