नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने शुक्रवार को कहा कि भारत प्रतिमाह 150 करोड़ गीगाबाइट मोबाइल डाटा खपत कर दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा खपत करने वाला देश बन गया है।
कांत ने ट्वीट कर कहा, “अविश्वसनीय! प्रतिमाह 150 करोड़ गीगाबाइट मोबाइल डाटा इस्तेमाल कर, भारत मोबाइल डाटा खपत के मामले में दुनिया का नंबर एक देश बन गया है।” उन्होंने हालांकि इस डाटा के स्रोत के बारे में नहीं बताया।
हाल ही में नीति आयोग ने राजधानी में 55 स्थानों पर 135 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना का प्रस्ताव किया। एक बयान में कहा गया है कि आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने यह प्रस्ताव जारी किया।
इस प्रस्ताव का मसौदा आईटी समाधान कंपनी एसी2एसजी ने नीति आयोग के साथ सहयोग में तैयार किया है। गुड़गांव-आईजीआई-दक्षिण दिल्ली-नोएडा गलियारे में इलेक्ट्रिक वाहन ढांचे को पेश करने के लिए क्विक पायलट के प्रस्ताव का इस्तेमाल किया जा सकता है।