|
गूगल के दो कर्मचारियों द्वारा शुरू की गई कंपनी नेक्स्टबिट इस महीने के अंत तक अपना रोबिन स्मार्टफोन भारत में लाॅन्च करने की तैयारी में है। नेक्स्टबिट रोबिन स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में लाॅन्च किया गया था। उस वक्त कई देशों में प्री-आॅर्डर के लिए उपलब्ध भी हुआ। वहीं अब कंपनी ने इसे आॅफिशियल तौर पर भारत में लाॅन्च करने की घोषणा कर दी है। हालांकि फिलहाल भारत में इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। किंतु यूएस में यह फोन 399 डाॅलर (लगभग 26,000 रुपए) में उपलब्ध है।
हाल ही में एलजी ने जी5 को कई देशों में लाॅन्च कर दिया है। इस फोन को सबसे पहले फरवरी में बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेंस के दौरान प्रदर्शित किया गया था। वहीं अब चर्चा है कि कंपनी इसके नए संस्करण एलजी जी5 एसई पर कार्य कर रही है। हालांकि अब तक कहा जाता था कि यह फोन थोड़ा छोटा होगा लेकिन आज आए लीक के अनुसार यह दोनों फोन आकार में समान होंगे।
पिछले साल हुआवई द्वारा आईएफए 2015 में हुआवई वाॅच को प्रदर्शित किया गया था। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम आधारित इस वाॅच को भारतीय बाजार में लाॅन्च कर दिया है। हुआवई वाॅच भारत में एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी जहां इसकी कीमत 22,999 रुपए है। यह दुनिया की पहली सफायर क्रिस्टल एंडराॅयड वियर स्मार्टवाॅच है।
एलजी ने भारतीय बाजार में के सीरीज को लाॅन्च करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इंवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है। मीडिया इनवाइट में कंपनी ने स्पष्ट तौर पर जानकरी दी है कि कंपनी के सीरीज के दो नए 4जी फोन लॉन्च करने वाली है। हालांकि एलजी ने इस फोन मॉडल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन किंतु उम्मीद है कि एलजी के8 एलटीई और एलजी के5 को लाॅन्च कर सकती है जिन्हें कंपनी ने पिछले महीने प्रदर्शित किया था।
पैनासोनिक ने अपनी ईलुगा सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए ईलुगा आर्क को लाॅन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,490 रुपए है। पैनासोनिक ईलुगा आर्क सभी आॅनलाइन और आॅफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। फोन की खासियत है कि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर सेंसर और 4जी वोएलटीई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
शाओमी ने स्मार्टफोन और टैबलेट के बाद अब उपभोक्ताओं के लिए बेहद ही अलग डिवाइस मी पैड 2 ट्रांसफार्मर प्रदर्शित किया है। खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें टैबलेट को आप रोबोट के रूप में बदल सकते हैं। इस डिवाइस को फिलहाल चीन में प्रदर्शित किया गया है जहां इसकी कीमत 169 यूआन (लगभग 1,700 रुपए) है। यह 13 मई से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
एचटीसी 10 अगले हफ्ते 12 अप्रैल को लाॅन्च होगा। फोन के लाॅन्च में अब कुछ दिन बाकी हैं उससे पहले फोन के एक और नए फीचर का खुलासा हुआ है। दी गई जानकारी के अनुसार एचटीसी 10 में शानदार साउंड क्वालिटी के लिए बूम साउंड फीचर का उपयोग होगा जो कि पिछले बूम साउंड फीचर से काफी अपग्रेड होगा।
हाल ही में एप्पल ने छोटे डिसप्ले वाला आईफोन एसई लाॅन्च किया है। यह फोन 8 अप्रैल से भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होगा। भारत में आईफोन एसई के 16जीबी माॅडल की कीमत 39,000 रुपए है। वहीं अब फोन के 64जीबी माॅडल की कीमत से जुड़ी जानकारी सामने आई है। प्राप्त सूचना के अनुसार एप्पल आईफोन एसई 64जीबी माॅडल की कीमत भारत में 48,000 रुपए होगी।
पिछले माह शाओमी द्वारा भारतीय बाजार में रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन को लाॅन्च किया गया था। भारत में यह फोन दो मैमोरी आॅप्शन में उपलब्ध है। भारत में 16जीबी वैरियंट की कीमत 9,999 रुपए है, वहीं 32जीबी माॅडल 11,999 रुपए में खरीद सकते हैं। फोन को तीन रंग आॅप्शन सिल्वर, गोल्ड और ग्रे में लाॅन्च किया गया था। किंतु अब जल्द ही यह फोन पिंक और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।
शाओमी आज भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मी 5 लाॅन्च करने की तैयारी में है। वहीं खबर है कि कंपनी अपने मी नोट डिवाइस के अगले संस्करण पर भी कार्य कर रही है जो कि जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है। शाओमी मी नोट 2 के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं जिनके अनुसार इस डिवाइस में 3डी टच डिसप्ले का उपयोग होगा।