|
साल 2107 की शुरूआत से स्मार्टफोन बाजार में हर बजट श्रेणी में फोंस ने दस्तक दी और हर महीने आपको कई नए स्मार्टफोन देखने को मिले। वहीं जब यह साल लगभग समाप्त होने की कगार पर है तो इस साल के अंतिम महीने में भी फोन निर्माता कंपनियों ने नए फोन लॉन्च किए। आइए जानते
फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम समय समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स व अपडेट मुहैया कराता रहता है। यही कारण है कि ये उपयोकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय भी है, जिसका अंदाजा इसके बढ़ते यूजर्स की संख्या से लगाया जा सकता है। इसी साल सितंबर में आई रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि
काफी समय से OnePlus के आने वाले स्मार्टफोन OnePlus 5T को लेकर चर्चा जारी है, जिसमें आए दिन कोई जानकारी शामिल होती रहती है। कंपनी द्वारा अब OnePlus 5T के फीचर्स के बारे में स्पष्ट तौर पर खुलासे किए जा रहे हैं। अब तक सामने आई खबरों और खुलासों के अनुसार आने वाले स्मार्टफोन OnePlus 5T में आपको OnePlus 5 की तुलना में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
स्मार्टफोन लेने से पहले आप उसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त करते हैं, जिनमें आजकल ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन की डिमांड यूजर्स के बीच बढ़ रही है। स्मार्टफोन की शुरूआत में जहां केवल 512एमबी रैम हुआ करती थी, वहीं अब समय के साथ 1जीबी, 2जीबी से लेकर अब 8जीबी तक पहुंच गई है। फोन में जितनी जितनी कम रैम होगी, स्मार्टफोन में हैंग होने की समस्या उतनी ज्यादा होगी, वहीं रैम अधिक होने से यह हैंग होने की समस्या भी कम हो जाती है और आप फोन में अधिक डाटा सेव करके रख सकते हैं। अब ऐसे में कंपनी यूजर्स के लिए ऐसे फोन लॉन्च कर रही है जिसमें ज्यादा से ज्यादा रैम दी गई है, हम ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें 8जीबी रैम दी गई है।
साल की शुरूआत से ही स्मार्टफोन बाजार में कई नए डिवाइस ने दस्तक दी है, किंतु अभी भी ऐसे कई स्मार्टफोन हैं जिनके लॉन्च होने की इंतजार काफी यूजर्स को है। इनमें से कुछ स्मार्टफोन लॉन्च तो हो चुके हैं लेकिन बाजार में उपलब्ध नहीं हुए हैं, जिनमें iPhone X शामिल है। वहीं इसके अलावा इस महीने नवंबर में आपको कई चर्चित स्मार्टफोन बाजार में देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं उन स्मार्टफोन के बारे में जो इस महीने बाजार में दस्तक देने वाले हैं।
एप्पल iPhone के रियर कैमरे में एचडी वीडियो शूट की क्षमता मौजूद है और जो iPhone को उपयोग काफी समय से कर रहे हैं उन्हें शायद इसके उपयोग के बारे में भी जानकारी है। किंतु यदि आप iPhone के नए नए उपभोक्ता बने हैं तो आप इसमें 4के वीडियो शूट गका आनंद जरूर लेना चाहेंगे और इसके लिए आपको इसके उपयोग के बारे में भी जानकारी होना जरूरी है। बता दें कि iPhone में आप केवल 4K वीडियो शूट ही नहीं कर सकते, बल्कि आप सबसे ज्यादा पिक्सल के साथ सबसे स्मूथ वीडियो देने के लिए फ्रेम प्रति सेकेंड भी बदल सकते हैं।
हाल ही में गूगल द्वारा Pixel 2 और Pixel 2 XL को लॉन्च किया गया। भारत में इन दोनों ही फोंस को 15 नवम्बर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और इनके लिए प्री-आर्डर की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू शुरू होगी। बता दें कि इन स्मार्टफोन में बेहद ही खास फीचर दिया गया है जो कि ड्राइविंग के समय एक्टिव हो जाता है। किंतु इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको इसे इनेबल करना होगा। आइए जानते हैं कैसे करें Pixel 2 में Do Not Disturb फीचर को इनेबल।
स्मार्टफोन बाजार में आए दिन नए डिवाइस दस्तक दे रहे हैं जिनमें आपको हर बार कोई फीचर देखने को मिलता है। जहां अभी तक आईपीएस और एचडी डिसप्ले वाले स्मार्टफोन का बोलबाला था, वहीं अब क्वाड एचडी डिसप्ले वाले स्मार्टफोन का प्रचलन बढ़ रहा है। जिसमें रेजल्यूशन भी अधिक होता है। स्मार्टफोन के डिसप्ले का स्क्रीन रेजल्यूशन जितना अधिक होगा, वह उतना ही अच्छा होगा। ऐसे में जरूरी है कि यदि आप फोन का उपयोग वीडियो और गेमिंग के लिए करते हैं तो उसके डिसप्ले और रेजल्यूशन पर नजर डालना भी बहुत जरूरी हो जाता है।
शाओमी द्वारा आज नया स्मार्टफोन Redmi 5A लॉन्च किया गया है जो कि कंपनी इस साल पेश किए गए बजट श्रेणी स्मार्टफोन Redmi 4A का ही अपग्रेड वर्जन कहा जा सकता है। शाओमी Redmi 5A को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत CNY 599 यानि लगभग 5,900 रुपए है। यह आज से चीन में आॅनलाइन प्लेटफॉर्म और शाओमी की आॅफिशियल वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
स्मार्टफोन का उपयोग केवल कॉलिंग के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कई कार्यों के लिए किया जाता है। जिसमें गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, वेब ब्राउजिंग आदि शामिल हैं। ऐसे में महत्वपूर्ण है कि स्मार्टफोन में बेहतर बैटरी बैकअप हो ताकि उपयोग के दौरान फोन में आॅफ होने की समस्या का सामना न करना पड़े। अभी तक बाजार में बड़ी बैटरी वाले कम ही स्मार्टफोन मौजूद थे, किंतु उनकी कीमत बजट से थोड़ी ज्यादा थी। वहीं अब आपको बाजार में बजट श्रेणी के कई ऐसे स्मार्टफोन मिल जाएंगे जिनमें आपको बड़ी बैटरी उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं 10,000 रुपए से कम बजट में बड़ी बैटरी के साथ उपलब्ध होने वाले स्मार्टफोन के बारे में।