Twitter और Elon Musk की चर्चाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब एलन मस्क के डील खत्म होने से पहले ट्विटर के तीन सीनियर अधिकारियों कंपनी से इस्तीफा देने जा रहे हैं। एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा है और अब उसी डील को पूरी करने में लगे हुए हैं। Also Read - Twitter यूजर्स को मिलेगी YouTube वाली फील, रोल आउट हुआ यह तगड़ा फीचर
ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि Twitter के दो वाइस प्रसिडेंट समेत तीन अधिकारियों ने कंपनी छोड़ने का ऐलान खलबली मचा दी है। इन तीन ट्विटर अधिकारियों में Ilya Brown हैं, जो प्रॉडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रसिडेंट थे। Katrina Lane हैं, जो ट्विटर सर्विस की वाइस प्रसिडेंट हैं और Max Schmeiser हैं जो डेटा साइंस के हेड थे। रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि भी की है। Also Read - Twitter पर अब लिख सकेंगे लंबे पोस्ट, आ रहा है आपके काम का धांसू फीचर
ट्विटर में बढ़ी हलचल
पिछले एक हफ्तों में ट्विटर में ऐसी बहुत सारी घटनाएं घटी है। ट्विटर से काफी पुराने लोग जा रहे हैं, कुछ को कंपनी से हटाया जा रहा है, तो कुछ नए लोग कंपनी से जुड़ रहे हैं। वहीं कुछ कर्मचारी कंपनी के आंतरिक गतिविधियों के बारे में सामने आकर बात भी कर रहे हैं। इन सभी के बीच कंपनी के सीईओ Parag Agarwal ने ट्विटर के दो Product Executives को कंपनी से निकाल दिया है। पराग अग्रवाल ने एक ईमेल के जरिए अपने कर्मचारियों को कहा है कि संस्था को बेहतर बनाने के लिए लीडर्स को जरूरत अनुसार बदलना जारी रहेगा। Also Read - Elon Musk की Twitter डील को बोर्ड ने दी हरी झंडी, लेकिन अभी बाकी हैं '3 मुश्किल'
होल्ड हुई ट्विटर डील
आपको बता दें कि एलन मस्क ने कुछ हफ्ते पहले ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने का ऐलान किया था। इस डील के फाइनल होने से पहले करीब एक हफ्ते तक एलन मस्क और ट्विटर बोर्ड के अधिकारियों के बीच में मीटिंग हुई थी। सभी टर्म एंड कंडीशन्स पर चर्चा होने के बाद यह डील फाइनल हुई लेकिन अभी कुछ दिन पहले एलन मस्क ने एक ट्वीट करके जानकारी दी कि वो तत्काल अस्थायी रूप से ट्विटर डील को होल्ड कर रहे हैं। इसका कारण बताते हुए Elon Musk ने कहा कि उन्हें कहा गया था कि ट्विटर में फर्जी अकाउंट्स की संख्या सिर्फ 5 प्रतिशत है और वह अब इस जानकारी को कंफर्म करना चाहते हैं।