अधिकतर मोबाइल गेम्स कंपनियां समय के साथ अब धीरे धीरे ऑफलाइन से ऑनलाइन गेमिंग की तरफ अपना रुख कर रही हैं। इसकी वजह यह है कि ऑनलाइन गेमिंग में आपको बस एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन वाला डिवाइस चाहिए और आप पूरी दुनिया के साथ एक साथ मिलकर गेम खेलने के लिए तैयार हैं। हम आपको आज यहां ऐसे ही मजेदार 5 मल्टिप्लेयिंग गेम्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ घर बैठे बिना इंटरनेट कनेक्शन के खेल सकते हैं। Also Read - Garena Free Fire और Free Fire MAX जैसे 5 बेहतरीन एंड्रॉयड मोबाइल गेम, साइज है 500MB से कम
Also Read - Top Offline Mobile Games: टॉप कैजुअल मोबाइल गेम्स, जो चलते हैं इंटरनेट के बिनाAlso Read - PUBG Mobile ने फिर जमाई धाक, एक महीने की कमाई सुन रह जाएंगे दंग
Bomb Squad
अगर आपने बचपन मे Bomberman नाम से चर्चित गेम खेले है तो आप इसके कॉन्सेप्ट को आसानी से समझ जाएंगे। लेकिन फर्क इतना है कि Bomberman के मुकाबले ये आपको मूवमेंट्स की ज्यादा आजादी देता है क्योंकि इस गेम को 3d environment का गेमिंग experience देने के लिए डिजाइन किया गया है। ये गेम आपको मल्टीप्लेयर गेमप्ले ऑप्शन भी देता जो जिसमें आप इसे अपने दोस्तों के साथ खेलकर अपना गेमिंग experience और भी जबरदस्त बना सकते हैं।
Badland
Badland 2 एक साइड स्क्रॉलिंग गेम है, जिसको आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते है। यह अवॉर्ड विनिंग गेम फिजिक्स बेस्ड गेम है, जिसमें बहुत ही अच्छे ग्राफिक्स और ऑडियो है। आप इसे अपने दोस्त के साथ सेम डिवाइस में मल्टीप्लेयर मोड में खेल सकते हैं और एक दूसरे से कंपीट (मुकाबला) कर सकते हैं।
Glow Hockey 2
जैसा नाम से जाहिर है Glow Hockey 2 एक सिंपल लोकल मल्टीप्लेयर एयर हॉकी गेम है। अगर आप साधारण ग्राफिक्स, बेहतरीन और कंट्रोल वाला गेम खेलना चाहते हैं तो ये गेम आपके लिए ही बना है। आपको बस cursor को हिलाके बॉल को विरोधी प्लेयर के goal में डालके पॉइंट्स लेने होते हैं। सुनने में ये भले ही बोरिंग लगे लेकिन अगर आप इसे अपने दोस्तों के साथ खेलते हैं तो ये आपको बोर नही होने देगा।
Sea Battle 2
Sea Battle पुराने लोकप्रिय गेम battleship की तर्ज पर बना है। ये आपको खेलने के बहुत से ऑप्शन देता है, जिसमें दो अलग अलग प्रकार के लोकल मल्टिप्लेयिंग मोड हैं। इनमें से एक है “connection over bluetooth” और एक है “pass-by-pass” प्ले स्टाइल। इसमें कई गेम मोड single player और online multiplayer प्ले स्टाइल भी सपोर्ट करते हैं।
Chess by AI Factory Limited
Chess एक ऐसा गेम है जिसके बारे में शायद हमें आपको ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नही हैं। आपको Play Store में बहुत से chess गेम मिलेंगे पर उनमें से AI Factory के द्वारा बनाया गया Chess बहुत ही अच्छा है। इसके सिंपल ग्राफिक्स, आसान गेमप्ले और बोर्ड थीम इसे बाकी chess गेम्स से अलग बनाता है। इसको आप आपने दोस्तों के साथ बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी खेल सकते हैं।