आज के समय में गेमिंग मार्केट में कई तरह के गेम्स मौजूद हैं जो बेहतर ग्राफिक्स के साथ अच्छा अनुभव प्रदान करते हैं। लेकिन, 90 का दशक एक ऐसा दौर था जब कुछ गिने-चुने गेम्स हुआ करते थे, जिन्हें वीडियो गेम की मदद से टीवी में अटैच कर खेलना पड़ता था। इन गेम्स के ग्राफिक्स इतने खास नहीं थे, लेकिन इनके कैरेक्टर आज भी हमारे दिलो-दिमाग में बस हुए हैं। इन्हीं गेम्स में से एक गेम एक लोड रनर भी था, जिसमें एक छोटा सा व्यक्ति चीनी के लिए सीढ़ियां चढ़ते हुए दुश्मनों को चकमा देकर अपनी मंजिल पहुंचने की कोशिश करता था। इसके अलावा और भी कई गेम्स हैं जो हमारे दिलों में अलग जगह बनाए हुए हैं। Also Read - FAUG Game को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, मात्र एक दिन में हुआ इतना ज्यादा डाउनलोड
यह बात जानकर आपको खुशी होगी कि 90 के दशक के वो गेम्स आज हम अपने एंड्राइड स्मार्टफोन पर खेल सकते हैं। आज हम आपको वह 5 गेम बता रहे हैं, जिन्हें खेल आप अपने बचपन के दिनों को ताजा कर सकते हैं। Also Read - How to play FAU-G game: कैसे खेलें FAUG गेम? यहां जानें पूरी ट्रिक्स
1. Load Runner
शुरुआत करते हैं लोड रनर गेम से। इस गेम को खेलने का अलग ही मजा था। आज यह गेम गूगल प्ले स्टो से डाउनलोड कर स्मार्टफोन पर खेला जा सकता है। इस गेम में बस एक फर्क दिखाई देगा। इसमें अब चीनी की जगह गोल्ड के सिक्के होते हैं। Also Read - FAU-G Game First Impressions : देशभक्ति से सराबोर गेम, पर PUBG जैसा कुछ भी नहीं
2. Bomberman
बॉम्बरमैन गेम में दुश्मनों से बचने के लिए बम प्लांट करने होते थे। यह काफी मजेदार गेम है। हमने इस गेम को डाउनलोड कर खेला। इसे खेलने पर आपकी बचपन की यादें ताजा हो जाएंगी।
3.Road Fighter
यह एक कार रेस गेम था जो आज के गेम से बिल्कुल अलग है। इसमें बीच-बीच में आने वाले पेट्रोल को भला कौन भूल सकता है। इस गेम को खेलने में जितना मजा पहले आता था उतना ही आनंद आप एंड्राइड स्मार्टफोन पर खेलकर महसूस कर सकते हैं।
4. Fighter Tank
फाइटर टैंक नाम का यह गेम काफी बेहतरीन था। इस गेम में एक नहीं बल्कि दो बार में फायर करने पर एक लाइफ खत्म होता था।
5. Adventure Of Island
एडवेंचर ऑफ आइसलैंड का नाम का यह गेम कुछ-कुछ मारियो की तर्ज पर बनाया गया था। लेकिन, इसे खेलने के बाद आप एक अलग खुशी महसूस करेंगे। इस गेम में जंगलों की सेर करता हुआ एक गेमिंग कैरेक्ट सामने आने वाली आग और जानवरों को मारता हुआ अपनी मंजिल पर पहुंचता था।
ये गेम्स खेलकर देखें और हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर लिखें कि आपको कैसी लगी यह न्यूज इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हैं तो हमें लिख दें हम उसे भी हमारे पाठकों के समक्ष रखेंगे।