Facebook, Twitter, LinkedIn जैसे सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए खतरे की घंटी बजने वाली है। सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने एक नए मेलवेयर के बारे में पता लगाया है, जो सोशल यूजर के सोशल मीडिया अकाउंट को कंट्रोल कर सकता है। इस मेलवेयर का प्रभाव फिलहाल करीब 20 देशों में है। चेक प्वाइंट रिसर्च (Check Point Research) की रिपोर्ट के मुताबिक, Electron Bot नाम का यह मेलवेयर Microsoft Store के जरिए पर्सनल कम्प्यूटर (PC) में डिस्ट्रीब्यूट किया गया है। Also Read - Zoom ऐप से आप पर हो सकता है साइबर अटैक, बचने के लिए तुरंत करें ये काम
सिक्योरिटी रिसर्चर की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस खतरनाक मेलवेयर को कई ऐप और गेम्स में भी पाया गया है। रिसर्चर के मुताबिक, लोकप्रिय गेम्स जैसे कि Temple Run और Subway Surfer में यह मेलवेयर छिपा हुआ था। Also Read - बचकर रहें! आपका Facebook पासवर्ड और क्रिप्टो डेटा चुरा रहे हैं ये 7 ऐप्स, फौरन कर दें डिलीट
इस तरह काम करता है Electron Bot
रिपोर्ट के मुताबिक, यह मेलवेयर PC या लैपटॉप में किसी गेम या ऐप को डाउनलोड करने के बाद आ जाता है। यूजर द्वारा गेम डाउनलोड करने के बाद ऐप या गेम के स्क्रिप्ट्स एक्जीक्यूट होने के बाद यह PC में छिप जाता है। किसी गेम या ऐप में यह मेलवेयर इसलिए छिप जाता है, ताकि इसे आसानी से डिटेक्ट न किया जा सके। Also Read - VLC मीडिया प्लेयर के सहारे चीनी हैकर कर रहे हैं मालवेयर अटैक, जानें कैसे रहें सेफ
PC में मेलवेयर आने के बाद यह सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) की पोजीशनिंग को सर्च करना शुरू कर देता है, जो यूजर को पता नहीं होता। बता दें कि SEO पोजीशनिंग का इस्तेमाल साइबर क्रिमिनल्स मलिशियस वेबसाइट को ऑप्टिमाइज करने के लिए करते हैं। यह मेलवेयर यूजर के सोशल मीडिया अकाउंट्स को सीज करके प्रमोशन को रन कर सकता है।
CPR (Check Point Research) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मेलवेयर को पब्लिक क्लाउड स्टोरेज mediafire.com के जरिए बुलगारिया से अपलोड किया गया है। इस मेलवेयर ने बुलगारिया के एक रेसलर और सॉकर प्लेयर के YouTube और SoundCloud अकाउंट्स पर प्रमोशन करना शुरू कर दिया था। यही नहीं, अब तक Electron Bot ने दुनियाभर के 5 हजार से ज्यादा यूजर को प्रभावित किया है।