Aarogya Setu: यदि आप ट्रेन या फ्लाइट से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातें जान लेनी चाहिए। वैसे तो सरकार ने देश के कुछ हिस्सों के लिए नई दिल्ली से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सरकार हवाई जहाज के परिचालन का भी ऐलान कर सकती है। ऐसे में सरकार ने यात्रा के नियमों के कुछ बदलाव किए हैं, जिसमें से एक नियम आपके स्मार्टफोन से जुड़ा हुआ है। Also Read - Jio Phone यूजर्स को जल्द मिलेगी आरोग्य सेतू (Aarogya Setu) एप
कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ट्रेन में यात्रा के लिए आरोग्य सेतू (Aarogya Setu) एप को जरूरी कर दिया है। यानी ट्रेन में यात्रा करने वाले व्यक्ति के बाद आरोग्य सेतू एप स्मार्टफोन में जरूरी होना चाहिए। हवाई जहाज की यात्रा में भी इस एप को जरूरी कर दिया जा सकता है। इसकी मदद से यह चेक किया जा सकेगा कि यात्रा करने वाला व्यक्ति अन्य व्यक्तियों के लिए खतरा तो नहीं है। Also Read - हैकर्स के दावे को आरोग्य सेतू (Aarogya Setu) ने किया खारिज, कहा - पूरी तरह सुरक्षित है डाटा और एप
Aarogya Setu एप को 9 करोड़ से ज्यादा बार किया गया डाउनलोड
गौरततलब है कि देशभर में 9 करोड़ से ज्यादा बाद आरोग्य सेतू मोबाइल ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया है। कोविड-19 महामारी से निपटने के प्रयास के तौर पर लाए गए इस ऐप का इस्तेमाल सरकारी और निजी क्षेत्र के सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। पिछले हफ्ते सरकार ने कहा था कि आरोग्य सेतु में कोई डेटा या सुरक्षा उल्लंघन का कोई मामला नहीं है। दरअसल एक एथिकल हैकर ने ऐप्लिकेशन में सुरक्षा मुद्दे को लेकर चिंता जताई थी और विपक्षी कांग्रेस के कई नेताओं ने भी इसकी आलोचना की है। Also Read - आरोग्य सेतू एप के जरिए सामने आए तीन कोरोना संक्रमित संदिग्ध
मोबाइल ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को यह पता लगाने में मदद करता है कि उन्हें कोविड-19 का खतरा है या नहीं। यह कोरोना वायरस और इसके लक्षणों से बचने के तरीकों सहित लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि यह मोबाइल ऐप कोविड-19 निरूद्ध क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए अनिवार्य होगा।