स्मार्टफोन पर बैटल फील्ड यानी बंदूक वाले गेम इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के बीच में PUBG Mobile गेम काफी पॉपुलर हो रहा है। अगर आप भी स्मार्टफोन में गेम खेलना पसंद करते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बंदुक वाले गेम्स की बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके खेल सकते हैं। इनमें पबजी जैसे हाई ग्राफिक्स वाले गेम के अलावा छोटे गेम भी हैं जिन्हें सामान्य स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन में भी आसानी से खेला जा सकता है।
PUBG Mobile
PUBG यानी प्लेयर्स अननोन बैटलग्राउड गेम इन दिनों गेमर्स के बीच में काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस गेम को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है। एंड्रॉइड प्ले स्टोर से अब तक इस गेम को 100 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है। 1.8 जीबी वाले इस गेम को 4.5 की रेटिंग मिली हुई है।
Last Day on Earth: Survival
बंदूक वाले गेम्स में Last day on Earth: Survival गेम भी एंड्रॉइड यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इस गेम अगल-अलग मैप पर मिलने वाले जॉम्बीज को मारना होता है। शुरुआत में गेमर्स को कोई भी वेपन नहीं मिलता है और उसे जंगल में अपने लिए वेपन ढूंढते हुए अपना क्लैन तैयार करना होता है वहीं जंगल में मिलने वाले जॉम्बीज को मारना भी होता है। इस गेम को इस प्लेटफॉर्म पर अब तक 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउलोड किया जा चुका है। एंड्रॉइड यूजर्स ने इसे काफी अच्छे रिव्यू भी मिले हैं इस गेम को अब तक पांच में से 4.5 स्टार की रेटिंग मिली है।
Morden Strike
अगर आप FPS गेम यानी फर्स्ट पर्सन शूटर गेम के दीवाने हैं तो Morden Strike गेम आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। इस गेम आपको आठ बैटल मोड मिलेंगे जिन्हें आप टीम और अकेले खेल सकते हैं। एंड्रॉइड ऐप स्टोर में इस गेम को 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउलनोड किया जा चुका है। वहीं यूजर्स को 4.2 स्टार मिले हैं।
FRONTLINE COMMANDO: D-DAY
बैटलग्राउंड यानी बंदूक वाले गेम्स की इस सीरीज में हमारी लिस्ट में चौथे नंबर पर FRONTLINE COMMANDO हैं। इस गेम के कई वर्जन एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर मौजूद हैं लेकिन गेमर्स ने सबसे ज्यादा बार FRONTLINE COMMANDO: D-Day को डाउनलोड किया है। इस गेम को भी 10 मिलियन से ज्यादा बार किया जा चुका है। वहीं इस गेम को पांच में से 4.5 स्टार मिले है।
UNKILLED- Zombie FPS Shooting Game
फर्स्ट पर्सन शूटर गेम्स (FPS गेम्स) में Uunkilled – Zombie FPS Shooting Game भी काफी पॉपुलर है। इस गेम को एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर दस मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस गेम को यूजर्स से पांच में से 4.5 स्टार मिले हुए हैं। इस गेम में 150 से ज्यादा मिशन हैं जिन्हें आप टीम और अकेले खेल सकते हैं। वहीं गेम के दौरान आपके 40 से ज्यादा प्रकार के वेपन मिलेंगे।