Union Budget Mobile App: केंद्र सरकार पहली बार डिजीटल बजट यानी पेपरलेस बजट लेकर आ रही है। इसके लिए सरकार ने अलग से एक ऐप भी तैयार किया है, जिस पर यूजर्स को बजट की जानकारी मिलेगी। Union Budget Mobile App पर यूजर्स बजट से जुड़ी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स दोनों ही पा सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों ही स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है, जिस पर संसद में बजट पेश होते ही सारे डॉक्यूमेंट मिल जाएंगे। Also Read - PUBG: New State को मिला शानदार रिस्पॉन्स, Google Play Store पर एक सप्ताह के अंदर 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
बता दें कि इस ऐप पर यूजर्स को बजट से जुड़े 14 डॉक्यूमेंट्स मिलेंगे, जिसमें Annual Financial Statement यानी बजट, फाइनेंस बिल, डिमांड फॉर ग्रांट आदि मौजूद होंगे। इस ऐप को National Informatics Centre (NIC) द्वारा Department of Economic Affairs (DEA) के साथ मिलकर तैयार किया गया है। संसद में बजट पेश होने के बाद उन्हें मोबाइल ऐप पर अपलोड कर दिया जाएगा। Also Read - Samsung Galaxy A72 4G हुआ Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए कई फीचर
Union Budget Mobile App: कैसे करें डाउनलोड
इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Google Play Store पर या Apple Apps Store पर जाना होगा। Also Read - Google पर ये चीजें कभी न करें Search, पड़ेगा पछताना
इसके बाद उन्हें Union Budget Mobile App सर्च करना होगा। ध्यान दें कि ऐप NIC e-gov mobile apps द्वारा विकसित किया गया हो।
इस ऐप को यूजर्स डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त यूजर्स www.indiabudget.gov.in से भी बजट ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। यहां यूजर्स को ऐप के लिए एक लिंक मिलेगा।
उस लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर्स Google Play Store या Apple App store पर पहुंच जाएंगे, जहां से वह ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी लॉगइन या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप में यूजर फ्रेंडली इंटरफेस दिया गया है। साथ ही यहां से डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड, सर्च, प्रिंट, जूम भी किया जा सकता है। यह ऐप दो भाषा- हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध है।