गूगल के डिजिटल भुगतान एप ‘Tez’ के जरिए अब बिजली, पानी, मोबाइल व इंटरनेट जैसे बिलों का आनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा। गूगल ने इसके लिए टाटा पावर, एयरटेल एमटीएनएल व डिशटीवी सहित 17 कंपनियों से गठजोड़ किया है। Also Read - भारत में Google Pay को आगे बढ़ाने के लिए कैशबैक स्कीम लेकर आ सकता है गूगल
Also Read - इन 5 ऐप्स से ऑनलाइन कीजिए बिजली और पानी के बिल का पेेमेंट, जीतेें कैशबैकगूगल ने अपने सालाना कार्यक्रम गूगल फोर इंडिया के तीसरे संस्करण में आज यहां यह घोषणा की। गूगल के उपाध्यक्ष सीजर सेनगुप्ता ने कहा कि तेज में बिलों के भुगतान की सुविधा आने वाले कुछ सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। Also Read - Google Pay ऐप ने गूगल प्ले स्टोर पर पार किया 10 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा
कंपनी ने ‘तेज’ एप इसी साल 18 सितंबर को पेश किया था और उसका कहना है कि यूपीआई आधारित इस एप के उपयोक्ताओं की संख्या 1.2 करोड़ से अधिक हो गई है। देश में तेज के जरिए 14 करोड़ से ज्यादा लेनदेन हो चुके हैं।
सेनगुप्ता ने कहा कि टाटा पावर, एयरटेल, टाटा दोकोमो, एमटीएनएल, डिशटीवी व एक्ट सहित 70 से अधिक कंपनियों की सेवाओं के बिलों का भुगतान गूगल ‘तेज’ के जरिए किया जा सकेगा। कंपनी ‘तेज’ में इस फीचर को अगले महीने क्रमिक आधार पर जोड़ेगी।