सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook ने COVID-19 Vaccination के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए नए Profile Frame और Instagram Stickers लॉन्च किए हैं। इसके लिए Facebook ने US हेल्थ डिपार्टमेंट, हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज (HHS) और डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के साथ साझेदारी की है। Also Read - पाकिस्तान में Facebook, Twitter, TikTok, YouTube समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कुछ घंटे के लिए बंद, जानें वजह
Facebook ने ब्लॉग के जरिए इस बात की जानकारी दी है। अपने ब्लॉग में सोशल मीडिया कंपनी ने कहा, “नए फ्रेम्स का इस्तेमाल यूजर्स COVID-19 वैक्सीन को सपोर्ट करने के लिए कर सकते हैं। यूजर्स नए फ्रेम को अपने प्रोफाइल पिक्चर के साथ जोड़ कर शेयर कर सकते हैं, ताकि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा।” Also Read - Instagram में आ रहा नया फीचर, पोस्ट Like काउंट को छिपा सकेंगे यूजर्स
कोविड-19 टीकाकरण को मिलेगा बढ़ावा
अपने ब्लॉग में सोशल मीडिया कंपनी ने आगे कहा, “हम इसके लिए नेशनल और ग्लोबल हेल्थ ऑथोरिटीज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके लोगों के साथ तेजी से जुड़कर COVID-19 से संबंधित सही जानकारी शेयर कर सकें और यूजर्स वैक्सीनेशन कराने के बाद अन्य लोगो को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित कर सकें।” Also Read - TikTok हुआ दुनियाभर में सबसे ज्यादा इंस्टॉल, मार्च में पिछड़ गए WhatsApp, Facebook, Instagram और Messenger
Facebook के इस नए प्रोफाइल फ्रेम में लिखा है, ‘मैंने COVID-19 का वैक्सीन लिया है और आप भी टीका लगवाइए’ Facebook ने UK की नेशनल हेल्थ सर्विसेज (NHS) के साथ मिलकर इस कोविड-19 वैक्सीन फ्रेम को लॉन्च किया है। सोशल मीडिया कंपनी का दावा है कि यूके के एक चौथाई यूजर्स अपने प्रोफाइल पिक्चर के साथ COVID-19 Vaccine फ्रेम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Instagram के लिए लॉन्च किया स्टीकर
इसके अलावा Instagram के लिए कंपनी ने “Let’s get vaccinated” (“चलें टीका लें”) स्टीकर लॉन्च किया है, जिसका इस्तेमाल यूजर अपनी इंस्टा स्टोरी के लिए कर सकते हैं। यह नया स्टीकर Instagram ऐप के लेटेस्ट वर्जन के साथ ग्लोबली रोल आउट हुआ है।
Facebook का कहना है कि मास टीकाकरण अभियान के लिए यूजर्स अपने दोस्त और परिवार के सदस्यों को प्रेरित कर सकते हैं, जिसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान का हिस्सा बन सकेंगे।