सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक आए दिन अपने एप में कई तरह के बदलाव करता रहता है। इन बदलावों को यूजर्स की आवश्यता को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाता है। वहीं, अब फेसबुक ने बच्चों के लिए अपने मैसेंजर का एक स्पेशल एडीशन ‘messenger kids’ पेश किया। इस एप को 6 से 12 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए पेश किया है। Also Read - Facebook-Instagram से कमाई होगी आसान, Meta ने अनाउंस किए 5 नए फीचर्स
Also Read - Facebook App से फिर कर पाएंगे मैसेज, दोबारा एक होंगे फेसबुक और मैसेंजर ऐपयह नया एप बच्चों के मां-बाप की निगरानी में दूसरे लोगों जुड़ने की सुविधा प्रदान करता है। फिलहाल यह एप अमेरिका में iOS डिवाइस के लिए टेस्टिंग के लिए पेश किया गया है। इस एप को फेसबुक ने बच्चों की एक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए बनाया है। Also Read - TikTok को पछाड़ने के लिए Facebook करेगा कई बड़े बदलाव, जानें पूरा फ्यूचर प्लान
फेसबुक के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट हैड Loren Cheng ने कहा कि फेसबुक बच्चों के लिए अलग से ‘messenger kids’ लेकर आ रहा है। हमें ऐसे लग रहा था कि इस मैसेजिंग एप की जरुरत है, जो कि मां-बाप की निगरानी में बच्चों को बाकी लोगों से जुड़ने की सुविधा देता है। इस एप में बच्चे बिना घरवालों के इजाजत के किसी से भी संपर्क नहीं कर सकते।
फिलहाल यह एप नॉन-फोन डिवाइस, टैबलेट और आईपॉड के लिए मौजूद है। लेकिन, जल्द ही उम्मीद की जा रही है कि यह गूगल एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा। वहीं, भारत में इस एप के आने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।