Facebook Messenger ने ऐप पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए कुछ कमाल के शॉर्टकट्स एड किए हैं। इन शॉर्टकट कमांड का इस्तेमाल करके यूजर एक शब्द के साथ कई खास काम कर सकते हैं। इन नए शॉर्टकट्स की मदद से यूजर्स फ्रेंड्स के साथ चैटिंग करते हुए साइलेंट मैसेज भेज सकेंगे। इसके अलावा, ऐप पर GIFs सर्च करने और पेमेंट करने जैसे शॉर्टकट्स को भी पेश किया जाएगा। Also Read - Instagram पर एक-साथ नहीं देख पाएंगे सभी स्टोरीज, मिलेगा नया ऑप्शन
Facebook Messenger ने ऐप पर @everyone और /silent शॉर्टकट कमांड को एड किया है। यह शॉर्टकट Android और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए मंगलवार से उपलब्ध करा दिए गए हैं। इन फीचर्स को पेश करने का मकसद यूजर के लिए ऐप पर वन-वर्ड कमांड के साथ टास्क को आसान बनाना है। इन शॉर्टकट फीचर्स का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं, आइए जानते हैं इस आर्टिकल में। Also Read - बचकर रहें! आपका Facebook पासवर्ड और क्रिप्टो डेटा चुरा रहे हैं ये 7 ऐप्स, फौरन कर दें डिलीट
Also Read - WhatsApp ला रहा नया ऑप्शन, देख सकेंगे ग्रुप के Ex मेंबर्स की लिस्ट
29 मार्च को पेश किए गए दो शॉर्टकट्स में @everyone और /silent को एड किया गया है। यह दोनों ही शॉर्टकट्स Android और iOS ही यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। @everyone की बात करें, तो इस शॉर्टकट का इस्तेमाल आप चैट में मौजूद सभी यूजर्स को नोटिफाइ करने के लिए कर सकते हैं। एक बार में ही सभी यूजर्स को अपनी बात बताने के लिए यह शॉर्टकट काफी काम का साबित होगा।
इसके अलावा, आप Facebook Messenger पर /silent शॉर्टकट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह शॉर्टकट उस वक्त काम आता है, जब आप ऑड टाइमिंग में कोई मैसेज किसी ग्रुप या यूजर को भेजते हैं। इस शॉर्टकट का इस्तेमाल करके भेजा गया मैसेज बिल्कुल साइलेंट होगा, जिसका नोटिफिकेशन सामने वाले को नहीं मिलेगा। वो जब ऐप खोलेंगे, तो उन्हें आपका मैसेज दिख जाएगा।
ये शॉर्टकट्स कमांड भी जल्द होंगे रोलआउट
@everyone और /silent के अलावा, कंपनी GIFs सर्च करने वाले शॉर्टकट कमांड पर भी काम कर रही है। इसमें आप /gif कमांड के साथ Gif सर्च कर सकेंगे। आपको बता दें, अमेरिका में जल्द ही यूजर्स के लिए Facebook Messenger पर /pay कमांड क साथ पैसे भेजने और पाने की सुविधा को शुरू किया जाएगा। यह सभी फीचर्स iOS पर उपलब्ध कराए जाएंगे।