WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स पर काम करता रहता है। व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है। हालांकि, अब Meta की अन्य मैसेजिंग ऐप Messenger व्हाट्सऐप जैसे कुछ फीचर्स अपने यूजर्स के लिए लाने वाली है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो मैसेंजर इन दिनों अपने प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप जैसा कॉल टैब फीचर रोलआउट कर रही है। Also Read - अब महिलाएं WhatsApp पर ही ट्रैक कर पाएंगी Periods, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
Facebook Messenger अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए नया Calls tab रोलआउट कर रहा है। इस कॉलिंग टैब में मैसेंजर की वॉइस और वीडियो दोनों ही कॉल्स की लिस्ट शो होंगी। यह टैब Android और iOS दोनों ऐप्स पर उपलब्ध होगा। फिलहाल, इस नए फीचर को स्टेज मैनर में रोलआउट किया गया है, तो हो सकता है आप तक इसको पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा। Also Read - बैन WhatsApp अकाउंट को दोबारा रिस्टोर करने में मदद करेगा ये फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
“Chats”, “Stories” और “People” टैब्स के अलावा, मैसेंजर का ऑडियो और वीडियो कॉल को समर्पित यह नया कॉल टैब बॉटम में स्थित फंक्शन बार में दिया जाएगा। कॉल टैब को ओपन करते ही आपको अपनी सभी मैसेंजर पर की गई सभी वॉइस कॉल और वीडियो कॉल की लिस्ट नजर आने लगेंगी। इतना ही नहीं इस टैब के जरिए आप सीधे अपने दोस्तों को मैसेंजर वॉइस कॉल व वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको उनकी चैट ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Also Read - Instagram पर अब वीडियो के जरिए वेरिफाई होगी उम्र, आ रहे हैं Age Verification के नए ऑप्शन
इसके अलावा, यह स्वाभाविक है कि इस टैब को जोड़ने के बाद मैसेंजर में एक नया डिजाइन देखने को मिलेगा। आपको बता दें, नए कॉल टैब के आने से पहले यूजर्स को चैट्स ओपन करके वॉइस और वीडियो कॉल की जानकारी मिलती थी।
कंपनी ने क्यों लाई नया कॉल टैब?
Meta का कहना है कि पिछले कुछ समय से मैसेंजर पर यूजर्स द्वारा किए जाने वाले वॉइस और वीडियो कॉल की संख्या पहले से ज्यादा बढ़ गई है। कंपनी ने पाया है कि साल 2020 कोरोना वायरस महामारी के बाद से वर्क फ्रॉम होम कर रहे यूजर्स मैसेंजर पर पहले से ज्यादा कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल करने लगे। रोजाना 40 प्रतिशत से ज्यादा लोग मैसेंजर पर कॉलिंग का फायदा लेते हैं। आंकड़ों के मुताबिक डेली 300 मिलियन ऑडियो और वीडियो कॉल मैसेंजर पर की जाती हैं। ऐसे में यूजर्स की सहुलियत के लिए कंपनी ने यह कॉलिंग टैब पेश किया है, ताकि उन्हें अलग से टैब ओपन करने की जरूरत न पड़े।