एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए कई गेम्स अवेलेबल हैं, जिनमें से ज्यादातर फ्री होते हैं। हालांकि कई गेम्स पेड भी हैं। अगर आपको गेम्स खेलना पसंद हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए मौजूद कुछ पेड गेम्स फिलहाल फ्री मिल रहे हैं, लेकिन इन्हें जल्द ही पेड कर दिया जाएगा। ऐसे में हम आपको यहां पांच एंड्रॉइड गेम्स के बारे में बता रहे हैं जो इस समय बिल्कुल फ्री हैं। गेम्स पर चल रही यह सेल कुछ ही समय के लिए है। ऐसे में हमारी सलाह होगी की आप इन गेम्स को जल्द ही फ्री में डाउनलोड कर लें। Also Read - Fall Guys खेलने के लिए अब नहीं देना होगा पैसा, PUBG की तरह यह भी हुआ F2P (फ्री-टू-प्ले)
Dead Bunker II
एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर मौजूद यह कुछ पॉप्युलर गेम्स में से एक है। फस्ट पर्सन शूटर इस गेम को आप कुछ सीमत समय के अंदर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम में आप स्टेप बाय स्टेप टास्क को पूरा करते रहते हैं। इस गेम में आपको अलग-अलग जगह ट्रैवल करके सीक्रेटस को खोजना पड़ता है। Also Read - Garena Free Fire और Free Fire MAX जैसे 5 बेहतरीन एंड्रॉयड मोबाइल गेम, साइज है 500MB से कम
Orbt XL
यह गेम एक पजल गेम के समान है जो एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए काफी लोकप्रिय है। इसमें प्लेयर एक प्लेनेट को कंट्रोल करते हैं। अधिकांश पजल गेम की तरह आखिरी तक सरवाइव करने पर आपके बेहतर स्कोर मिलता है और इसमें गेम की स्पीड भी काफी बढ़ जाती है। Also Read - Top Offline Mobile Games: टॉप कैजुअल मोबाइल गेम्स, जो चलते हैं इंटरनेट के बिना
Timing Hero VIP : Retro Fighting Action RPG
Timing Hero 8 बिट रेट्रो स्टाइल गेम है। इस गेम में आपको मॉन्सटर्स को मारना होता है जैसा आपने Nintendo गेम्स में किया था। यह गेम हर लेवल के हिसाब से बेहतर होता जाता है।
The Hunt for Lost Treasure
Hunt for Lost Treasure एक और पजल गेम है जहां आपको पॉइंट और क्लिक इंटरफेस मिलता है। आपको इस गेम में खजाने को ढूंढने के लिए पजल्स को सॉल्व करना होता है।
The Lonely Hacker
The Lonely Hacker एक ओपन वर्ल्ड सिमुलेशन गेम है। इस गेम में आप किसी भी देश को चुन कर गेम को कंटीन्यू कर सकते हैं। यहां पर आपको नेटवर्क सिक्योरिटीज को हैक करना होता है। सिक्योरिटी, इंटरनेट स्पीड और लेवल ऑफ डिफीकल्टी हर देश के हिसाब से अलग-अलग होती है।