Google ने अपने ऐंड्रॉइड ऐप पर एक नया फीचर रिलीज किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं। यह फीचर कंपनी ने Google I/O 2021 पर अनाउन्स किया था, जिसके बाद यह पिछले साल ही जुलाई में iOS यूजर्स को मिल गया। मगर ऐंड्रॉइड यूजर्स के लिए यह फीचर अब रिलीज हो पाया है। Also Read - Google की Android यूजर्स को चेतावनी, यह दमदार Spyware कर रहा जासूसी
आपको यह फीचर ऐंड्रॉइड फोन के Google ऐप में ‘Delete Last 15 Minutes’ नाम से नजर आएगा। अगर आपके लिए यह लाइव नहीं है तो आपको अपना गूगल ऐप अपडेट करना होगा या फिर थोड़ा इंतजार करना होगा। आइए जानते हैं इस फीचर को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। Also Read - Google रिपोर्ट में सामने आई बड़ी बात, 28.3 फीसदी डिवाइस में इंस्टॉल है Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम
Google Search: Delete Last 15 Minutes
Google Search का यह फीचर पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए एक क्विक ऑप्शन है। XDA Developers के एक्स एडिटर-इन-चीफ Mishaal Rahmaan ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि यह फीचर अब ऐंड्रॉइड ऐप के लिए भी रोल-आउट हो रहा है। इन्होंने आगे बताया कि इन्हें अपने किसी भी डिवाइस पर यह फीचर नहीं दिखा है, लेकिन इसके बारे में इन्हें टिप मिली है। Also Read - गामा पहलवान का आज 144वां जन्मदिन, गूगल ने डूडल बनाकर दिया सम्मान
हमारे चेक करने पर हमने पाया कि यह फीचर हमारे डिवाइस पर ऐक्टिव है। बाकी यूजर्स के लिए भी यह फीचर जल्द ही लाइव हो जाना चाहिए। फीचर लाइव होने के बाद यह आपको क्रोम पर नहीं, बल्कि सिर्फ Google ऐप में नजर आएगा। आपको इस ऐप में ऊपर की तरफ दिए गए अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा, जिसके बाद आपको Delete Last 15 Minutes का ऑप्शन मिल जाएगा।
Google इसके अलावा भी आपको हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन देता है। आप चाहें तो पिछले 3 महीने, 18 महीने या फिर 36 महीनों की भी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। आप चाहें तो आप अपने अकाउंट की Web & App Activity में जाकर हिस्ट्री को ऑटोमेटिक डिलीट पर भी सेट कर सकते हैं।