Google ने ऐसे दर्जनों ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो यूजर्स का गुप्त रूप से डेटा इकट्ठा कर रहे थे। बैन किए गए ऐप 6 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हुए हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल द्वारा बैन किए गए ऐप्स में एक बारकोड स्कैनर, एक मौसम ऐप और एक घड़ी विजेट भी शामिल है। शोधकर्ताओं ने इन ऐप्स में कोड की ऐसी लाइन का पता लगाया था, जो यूजर्स का डेटा इकट्ठा कर रही थी। Also Read - Google के ऐप्स कर सकेंगे अन-इंस्टॉल, भारतीय यूजर्स के लिए हुए कई बड़े बदलाव
Google ने ब्लॉक किए यूजर का डेटा इकट्ठा करने वाले ऐप्स
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, यह कोड एक ऐसी कंपनी द्वारा बनाया गया है, जो एक अमेरिकी डिफेंस कॉन्ट्रैक्टर से जुड़ी है। यह कॉन्ट्रैक्टर अमेरिकी राष्ट्रीय-सुरक्षा एजेंसियों के लिए साइबर इंटेलिजेंस, नेटवर्क-डिफेंस और इंटेलिजेंस-इंटरसेप्ट का काम करता है। Also Read - 12GB RAM और तीन कैमरे वाले Google Pixel 7 Pro पर धमाकेदार ऑफर, मिल रहा 8000 का डिस्काउंट
कथित तौर पर इस कोड का इस्तेमाल व्यक्तिगत पहचान वाली जानकारी फोन से निकाल रहा था, जिनमें यूजर्स का फोन नंबर भी शामिल है। कुछ ऐप्स यूजर्स की लोकेशन का भी पता भी लगा सकते थे, और कुल मिलाकर, इन्हें 6 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया था। Also Read - Google Voice Assistant की भाषा बदलना है बहुत आसान, जानें तरीका
बैन होने वाले ऐप्स में जो ऐप्लीकेशन सबसे ज्यादा पॉपुलर थीं, उन्हें आप नीचे देख सकते हैं:
- Speed radar camera
- Simple weather & clock widget (developed by Difer)
- Handcent Next SMS-Text with MMS
- Audiosdroid Audio Studio DAW
- Al-Moazin Lite (Prayer Times)
- Wi-Fi Mouse (remote control PC)
- Qibla Compass – Ramadan 2022
- Al Quran Mp3 – 50 Reciters & Translation Audio
- Speed Camera Radar
- Smart Kit 360
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, गूगल ने 25 मार्च को प्ले स्टोर से इन ऐप्स को हटा दिया था। पब्लिकेशन को गूगल के प्रवक्ता स्कॉट वेस्टओवर ने बताया कि ये ऐप्स प्रॉब्लम वाले सॉफ्टवेयर को हटाने के बाद फिर से स्टोर पर वापस आ सकते हैं। इनमें से कुछ गूगल प्ले पर वापस आ भी चुके हैं।