Google अपने वीडियो कॉलिंग ऐप Duo को बंद करने वाला है। Google Duo को Google Meet वीडियो कॉलिंग ऐप के साथ इंटिग्रेट किया जा सकता है। 9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, Google अपने दोनों वीडियो कॉलिंग ऐप्स को एक साथ इंटिग्रेट करने वाला है। Google Duo के कुछ फीचर्स को Meet वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप में इंटिग्रेट किया जाएगा। इन फीचर्स में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन, 3D इफेक्ट और फोन नंबर के जरिए वीडियो कॉलिंग एक्सेस करना आदि शामिल हैं। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro का पोस्टर हुआ लीक, 10x Periscope कैमरे के साथ 12 फरवरी को होगा लॉन्च!
गूगल (Google) कम्युनिकेशन सर्विसेज के हेड Javier Soltero ने इस बात के संकेत दिए हैं कि दोनों वीडियो कॉलिंग ऐप्स को जारी रखना सही नहीं है। Soltero ने इन दोनों ऐप्स (Duo और Meet) के लिए एक इनिशिएटिव शुरू किया है, जिसमें दोनों ऐप्स के फीचर्स को इंटिग्रेट किया जा सके। दोनों ऐप्स के फीचर्स इंटिग्रेट होने के बाद यूजर्स को Google Meet में भी बेहतर वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस मिल सकता है। कंपनी ने हाल ही में Google Meet वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को अपग्रेड किया है। Google Duo कई Android स्मार्टफोन्स के लिए डिफॉल्ट वीडियो कॉलिंग ऐप के तौर पर आता है। Also Read - FAUG Game आ रहा लोगों को पसंद, 50 लाख से ज्यादा हुआ डाउनलोड
Google Duo को 2016 में किया गया था लॉन्च
Meet में अब पहले के मुकाबले ज्यादा लोगों को एक बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जोड़ा जा सकता है। पिछले दिनों ये भी खबरें सामने आ रहीं थीं कि Google Hangouts को कंपनी रीब्रांड करके Google Chats नाम रखने जा रही है। Google Hangouts को कंपनी ने Gmail (G-Suite) के साथ इंटिग्रेट कर दिया है। यूजर्स Gmail से भी Hangouts के जरिए वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। Google Duo को कंपनी ने Google I/O 2016 में लॉन्च किया था। इस ऐप को खास तौर पर नए कंज्यूमर मार्केट स्ट्रेटेजी के तौर पर Hangouts को रिप्लेस करने के लिए लॉन्च किया गया था। Also Read - ZTE Blade X1 Launched : 48MP कैमरे वाला एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
Google Meet के डेली बढ़ रहे हैं यूजर्स
इस साल की शुरुआत से दुनियाभर के कई देशों में कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन रहा है। इसकी वजह से ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने के लिए वीडियो कॉलिंग सर्विस में काफी ग्रोथ देखा गया है। Google Meet ऐप का डेली यूसेज भी पहले के मुकाबले 30 गुना तक बढ़ गया है। जिसे देखते हुए Google ने इस वीडियो कॉलिंग फीचर में काफी बड़े अपग्रेड्स किए हैं। इस ऐप के साथ हर दिन तीन मिलियन नए यूजर्स जुड़ रहे हैं। इसके डेली पार्टिशिपेंट्स 100 मिलियन के आंकड़े को क्रॉस कर चुका है।