वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Google Meet यूजर्स 30 सितंबर के बाद से 60 मिनट से ज्यादा लंबी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं कर पाएंगे। हालांकि, ये बदलाव केवल फ्री यूजर्स के लिए होगा। जबकि, G-Suite यूजर्स और Educational अकाउंट वाले यूजर्स पहले की तरह ही अनलिमिटेड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लाभ ले सकेंगे। Google Meet के जरिए फिलहाल एक बार में 100 पार्टिशिपेंट्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है। इसमें Zoom की तरह कोई टाइम लिमिट फिलहाल नहीं है। Also Read - Flipkart Sale 2021 offer: Realme का स्मार्ट TV खरीदने का शानदार मौका, फ्लिपकार्ट पर तगड़ा ऑफर
The Verge की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 सितंबर के बाद ये फ्री यूजर्स अब अनलिमिटेड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं कर सकेंगे। हालांकि, Google के प्रवक्ता ने इस तरह के किसी भी कम्युनिकेशन की बात को नकार दिया है। प्रवक्ता के मुताबिक, अगर इस तरह का कोई बदलाव किया जाएगा तो इसके बारे में जानकारी शेयर की जाएगी। Also Read - Google Chrome new update : गूगल क्रोम में जुड़ा नया पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर, जानें कैसे करें अपडेट
G Suite और G Suite Education के एडवांस फीचर में भी होगा बदलाव
इसके अलावा फ्री यूजर्स के लिए G Suite और G Suite for Education वाले एडवांस फीचर्स इस्तेमाल करने की भी डेडलाइन 30 सितंबर तक ही है। यूजर्स फिलहाल 250 पार्टिशिपेंट्स के साथ एक साथ कनेक्ट हो सकते हैं। साथ ही, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए 1,00,000 लोगों को सिंगल डोमेन से कनेक्ट किया जा सकता है। साथ ही, मीटिंग्स को Google Drive में सेव भी किया जा सकता है। ये सबी फीचर एंटरप्राइज यूजर्स के लिए लगभग 1,800 रुपये प्रति महीने में उपलब्ध है। Also Read - Amazfit GTR 2e Review : प्रीमियम डिजाइन वाली बजट Smart Watch, मिलेगा जबरदस्त बैटरी बैकअप
आपको बता दें कि कोरोनावायरस Pandemic के दौरान Google Meet समेत अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म्स ने अपने यूजर्स के लिए Zoom से मिल रही चुनौती को देखते हुए लिमिट्स बढ़ाई थी। इसके बाद Google Meet के डेली 100 मिलियन से ज्यादा एक्टिव पार्टिशिपेंट्स हो गए। Google Meet के अलावा Microsoft ने भी अपने Teams मीटिंग प्लेटफॉर्म के साथ 250 पार्टिशिपेंट्स की क्षमता कर दी। साथ ही, ये यूजर्स बिना किसी टाइम लिमिट के साथ इन प्लेटफॉर्म के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं। Google Meet में ये बदलाव 1 अक्टूबर से देखने को मिल सकता है।