अगर आप वीडियो कॉलिंग करते हैं तो Google आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है। कंपनी ने घोषणा की है कि Google Meet पर कॉलिंग के लिए अब कोई लिमिट नहीं रहेगी यानी की आप बिना रोक टोक के 24 घंटे वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। पहले कंपनी ने इसकी लिमिट 31 मार्च 2021 तक के लिए एक्सटेंड की थी। Also Read - Google Doodle: कौन हैं Vera Gedroits, जिनकी याद में गूगल ने बनाया डूडल?
कंपनी ने अपने आधिकारिक Google Workspace ट्वीटर अकाउंट से इस बात की जानकारी शेयर की है। पिछले साल मार्च में Google ने Hangout को Meet के साथ रीब्रांड किया था। कंपनी की इस घोषणा के एक महीने बाद ही Google Meet वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म को सितंबर 2020 तक अनलिमिटेड फ्री वीडियो कॉलिंग सर्विस ऑफर की थी। Also Read - Infinix Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशन Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए फीचर्स
जून तक फ्री में कर सकेंगे अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग
Zoom एवं अन्य वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म से मिल रही चुनौती के बीच Google ने मिल रही फ्री अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग बेनिफिट को 30 सितंबर 2020 तक एक्सटेंड कर दिया था। इसके बाद इसकी डेडलाइन को 31 मार्च 2021 तक के लिए एक बार फिर से एक्सटेंड किया गया था। कंपनी ने एक बार फिर से इसके बेनिफिट्स को एक बार जून 2021 तक एकस्टेंड कर दिया है। Also Read - Android 12 की डिटेल्स हुई लीक, मिलेंगे ये 10 नए फीचर्स
We’re continuing unlimited #GoogleMeet calls (up to 24 hours) in the free version through June 2021 for Gmail accounts → https://t.co/fqBTmoNPBW pic.twitter.com/Ax0fmbRvqr
— Google Workspace (@GoogleWorkspace) March 30, 2021
इससे पहले महीने की शुरुआत में कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए Google Meet Call टाइल व्यू फीचर को रोल आउट किया है। यह फीचर फिलहाल iOS के लिए रोल आउट हुआ है। जल्द ही इस फीचर को Android यूजर के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। इस फीचर के आने से iPhone यूजर Google Meet कॉल में कई यूजर को एक साथ देख सकेंगे।
वहीं, वेब यूजर के लिए Google Meet में एक बार में 49 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। हालांकि, मोबाइल और स्मार्टफोन यूजर के लिए यह लिमिट कम है। Google Meet के फ्री यूजर को कॉल रिकॉर्डिंग फीचर नहीं मिलती है, जबकि पेड यूजर को Zoom की तरह ही यह सुविधा मिलती है। हालांकि, Zoom में फ्री यूजर्स के लिए 1 घंटे की वीडियो कॉलिंग लिमिट सेट है।