स्नेपडील ने गूगल के पहले स्मार्टफोंस गूगल पिक्सेल और गूगल पिक्सेल XL के साथ साझेदारी की है. अब यूजर्स फ्लिप्कार्ट के साथ साथ इन दोनों स्मार्टफोंस को स्नेपडील के माध्यम से भी खरीद सकते हैं. Also Read - भूल जाइए सभी पासवर्ड! Google Password Manager को मिला जबरदस्त अपडेट
Also Read - Google ऐप डेवलपर्स को 711 करोड़ रुपये देने को तैयार, जानें क्या है मामलाइसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में ब्लास्ट की जांच के परिणाम 23 जनवरी को आएंगे सामने Also Read - Google Switch to Android ऐप Pixel के अलावा इन स्मार्टफोन को भी करेगा सपोर्ट
बता दें कि स्नेपडील इन स्मार्टफोंस के साथ एक ऑनलाइन रिटेलर के रूप साझेदारी करके बहुत खुश है और इसी ख़ुशी में स्नेपडील इन दोनों ही स्मार्टफोंस पर शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट दे रहा है. इस स्मार्टफोन पर येस बैंक की ओर से फ्लिप्कार्ट Rs. 10,000 का इंस्टेंट कैशबैक दे रहा है. साथ ही बता दें कि स्नेपडील इसके अलावा यूजर्स को यात्रा की ओर से Rs. 10,000 का ई-कैश भी आपको दे रहा है साथ ही एलियांज की ओर से आपको मिल रही है Rs. 5,999 तक की फ्री मोबाइल सुरक्षा, इसके अलावा भी आपको बहुत से शानदार ऑफर्स और मिल रहे हैं. इसके अलावा यूजर्स को इस महीने के हर मंगलवार को कुछ अन्य शानदार ऑफर्स भी मिलेंगे. यानी आप कल ही इस स्मार्टफ़ोन पर मिल रहे शानदार ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
आपको बता दें कि स्नेपडील के मार्किट डेवलपमेंट के वाईस प्रेसिडेंट, विशाल चड्ढा ने इस साझेदारी को लेकर कहा है कि, “हमें ख़ुशी है गूगल पिक्सेल को अपने साथ जोड़कर, गूगल पिक्सेल ने क्वालिटी के मामले में पहले ही कुछ नए बेंच मार्क्स सेट किये हैं, और हमें ख़ुशी है कि स्नेपडील पर आने के बाद और हमारे कुछ शानदार ऑफर्स के साथ ये स्मार्टफ़ोन कुछ नए आयाम छुएगा.”
गूगल अस्सिटेंट फीचर के साथ भारत में हाल ही में पेश किये गए गूगल पिक्सेल में 64 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करने की क्षमता है. इसके अलावा ये डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट फीचर से भी लैस है. स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 4 से सुरक्षित किया गया है इसके अलावा इसमें 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले भी मौजूद है. साथ ही यह बाज़ार में उपलब्ध कुछ सबसे शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस में से एक स्मार्टफ़ोन है. साथ ही आपको बता दें कि ये दोनों ही स्मार्टफोंस फुल रेजोल्यूशन वाली फोटोज के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज भी प्रदान करते हैं. ऐसा आप गूगल फोटोज के साथ कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.1 नौगट पर चलते हैं इसके अलावा इनमें USB टाइप C पोर्ट और एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है.
इसे भी देखें: मोटोरोला MWC 2017 में पेश कर सकता है अपने नए स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इसे भी देखें: नोकिया जल्द लॉन्च करेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन, सामने आई जानकारी