इन दिनों एक पुराने सिक्युरिटी ब्रीच की वजह से हजारों Android यूजर्स का निजी डाटा खतरे में है। सिक्युरिटी रिसर्च फर्म CheckPoint ने इस बात का खुलासा किया है। सिक्युरिटी फर्म के मुताबिक, Grindr, Bumble, OKCupid, Cisco Teams, Yango Pro, Edge, Xrecorder, PowerDirector समेत Google Play Store पर उपलब्ध कई ऐप्स में ये गड़बड़ी पाई गई है। सिक्युरिटी फर्म के मुताबिक, इन ऐप्स में आई दिक्कत की वजह से हजारों यूजर्स का डाटा खतरे में है। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
इससे पहले भी Google Play में साल की शुरुआत में इस तरह का बग देखा गया था जिसे Google ने पैच के जरिए फिक्स कर दिया था। हालांकि, इसके लिए ऐप्स में आए बग को ठीक करने के लिए प्रभावित ऐप्स को नए Play कोर लाइब्रेरी में डेवलपर्स को फिर से इंस्टॉल करना पड़ा था। उस दौरान कुछ लोकप्रिय ऐप्स जैसे कि Grindr, Bumble, OKCupid, Cisco Teams, Yango Pro, Edge, Xrecorder, PowerDirector आदि को दोबारा Play कोर लाइब्रेरी में इंस्टॉल नहीं किया गया था। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
डेवलपर्स की लापरवाही
इस लापरवाही की वजह से इन ऐप्स के यूजर्स का निजी डाटा खतरे में है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप्स अभी भी पुराने Play कोर लाइब्रेरी में हैं। Google ने इस सिक्युरिटी रिस्क को 10 में से 8.8 रेट किया है। सिक्युरिटी फर्म ने दावा किया है कि ये प्रभावित ऐप्स अभी भी खतरनाक हैं और Google द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले Play Core लाइब्रेरी में ये डेवलपर्स को इन-ऐप अपडेट्स और नए फीचर मॉड्यूल को पुश कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी वजह से हैकर्स को यूजर के निजी डाटा जैसे कि लॉग-इन डिटेल्स, पासवर्ड और फाइनेंशियल डिटेल्स और ई-मेल ऐक्सेस करा सकता है। Also Read - Samsung Galaxy S21, S21+ 5G हुए लॉन्च, कीमत 69,999 रुपये के शुरू, मिलेंगे ये खास ऑफर्स
CheckPoint के मुताबिक, Google Play ऐप्स को सितंबर में एनालाइज किया गया जिनमें से 13 प्रतिशत ऐप्स Google Play Core लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन ऐप्स में से 8 प्रतिशत ऐप्स ऐसे हैं जो प्रभावित हैं। ऐसे मेें यूजर्स को इन ऐप्स को अपने स्मार्टफोन से तत्काल अनइंस्टॉल कर देना चाहिए।