गूगल प्ले स्टोर इस हफ्ते पूरे कर रहा है और ऐसे में गूगल ने अपने एंड्राइड उपभोक्ताओं के लिए एक लिस्ट जारी की है जिसमें प्ले स्टोर पर सबसे अधिक उपयोग वाले कंटेंट शामिल हैं। इस कंटेंट लिस्ट में एप्स, गेम्स, मूवी, म्यूजिक और बुक सभी कैटेगरी शामिल हैं। खास बात है कि कंपनी द्वारा जारी की गेमिंग कैटेगरी की टॉप लिस्ट में पज़ल गेम कैंडी क्रश सागा पहले स्थान पर है। Also Read - Facebook-Instagram से कमाई होगी आसान, Meta ने अनाउंस किए 5 नए फीचर्स
Also Read - How to Check FASTag Account Balance: इन तरीकों से देखें आपके FASTag अकाउंट में बाकी हैं कितने पैसेहालांकि गूगल ने इंडिया में डाउनलोड की जाने वाली टॉप परफॉर्मिंग लिस्ट की बजाए यूएस की टॉप परफॉर्मिंग लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में फोन में प्री-इंस्टॉल्ड एप्स शामिल नहीं हैं, केवल वहीं एप्स हैं, जिन्हें फोन में अकाउंट से इंस्टॉल किया गया है। इंस्टॉल होने वाले गेम की टॉप लिस्ट में कैंडी क्रश सागा के बाद सबवे सफ़र दूसरे स्थान पर है। इसके बाद Temple Run, Despicable Me और Clash of Clans गेम शामिल हैं। आइए जानते हैं गूगल द्वारा जारी की टॉप 5 कंटेंट लिस्ट के बारे में। Also Read - Facebook App से फिर कर पाएंगे मैसेज, दोबारा एक होंगे फेसबुक और मैसेंजर ऐप
इसे भी देखें: Women’s Day: 5 शानदार एप जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए हैं बेहद खास
टॉप 5 सोशल नेटवर्किंग साइट
1. फेसबुक
2. फेसबुक मैसेंजर
3. पैनडोरा रेडियो
4. इंस्टाग्राम
5. स्नैपचैट
टॉप 5 इंस्टॉल गेम
1. कैंडी क्रश सागा
2. सबवे सफ़र
3. टैंपल रन 2
4. Despicable Me
5. क्लैश आॅफ क्लैंस
इसे भी देखें: सैमसंग इंटरनेट ब्राउजिंग एप्लिकेशन अब नेक्सस फोन को भी करेगा सपोर्ट
टॉप 5 सेलिंग गाने
1. Ed Sheeran – Thinking Out Loud
2. Lorde – Royals
3. Taylor Swift – Blank Space
4. Mark Ronson feat. Bruno Mars – Uptown Funk
5. Pharrell Williams – Happy
टॉप 5 सेलिंग मूवीज
1. दी इंटरव्यू
2. फ़्रोज़न
3.डेडपूल
4. स्टार वार्स: दी फोर्स अवेकंस
5. गार्जियंस आॅफ दी गैलेक्सी
इसे भी देखें: गूगल ट्रांसलेट अब ट्रांसलेशन के लिए इस्तेमाल करेगी ये तकनीक
इसके अलावा गूगल द्वारा टॉप सेलिंग अल्बम में Adele ’25’ पहले स्थान पर और उसके बाद लिस्ट में Eminem–The Marshall Mathers LP2, Taylor Swift–1989, Drake–If You’re Reading This It’s Too Late और Kendrick Lamar–To Pimp A Butterfly शामिल हैं।
गूगल के अनुसार गूगल प्ले स्टोर को अब तक 190 देशों में लॉन्च किया जा चुका है जिसमें इसमें यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। गूगल प्ले स्टोर पर लाखों की संख्या में एप्स, 4 करोड़ गाने, 50 लाख किताबें मौजूद हैं। इसके अलावा गूगल प्ले दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी पकड़ बना रहा है। गूगल प्ले ने हाल ही में एंड्रॉइड वियर 2.0 वॉच, क्रोमबुक्स और गूगल वर्चुअल रिअलिटी प्लेटफॉर्म Daydream भी लॉन्च किया है।
इसे भी देखें: अमेज़न इंडिया पर बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी On7 प्रो स्मार्टफ़ोन