भारत समेत पूरी दुनिया में ज्यादातर लोग एंड्रॉयड डिवाइस यूज करते हैं। एंड्रॉयड डिवाइस के लिए यूजर्स को कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इन्हीं वजहों से एंड्रॉयड दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है, लेकिन गूगल के इस ऑपरेटिंग सिस्टम में प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी की समस्या हमेशा रही है। Also Read - BGMI की कमी पूरी करने आ रहा Rainbow Six Mobile, ऐसे करें प्री-रजिस्टर
दिसंबर 2021 में भी एंड्रॉयड डिवाइस के ऐप्स में प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी की समस्या सामने आई थी, जिसके बाद 12 एंड्रॉयड ऐप्स को बंद कर दिया था। अब उसी तरह से 17 नए ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया जा रहा है क्योंकि उनकी वजह से प्राइवेसी और डेटा सिक्टोरिटी की दिक्कतें हो रही हैं। Also Read - Apps Ban: एक बार फिर भारत सरकार ने 348 ऐप्स पर लगाया बैन, जानें वजह
बैंकिंग डिटेल्स चुराने वाले ऐप्स
एक सिक्योरिटी रिचर्स फर्म ट्रेंड माइक्रो की एक रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड डिवाइस के लिए गूगल प्ले स्टोर पर कुछ मालवेयर ऐप्स हैं, जो सीधा यूजर्स की बैंकिंग डिटेल्स पर अटैक करती हैं। ये ऐप्स यूजर्स का बैंकिंग डिटेल, जैसे पिन, पासवर्ड्स और बाकी ऑनलाइन बैंकिंग की इंफोर्मेशन को चुरा लेती हैं। Also Read - Google Play Store से नकली ऐप्स की होगी छुट्टी, ऐड की बारिश पर भी लगेगी लगाम
मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के जमाने में बहुत सारी चीजें काफी आसान हो गई हैं, लेकिन अब क्रिमनल्स क्राइम भी उतनी ही आसानी से करते हैं। हमने नीचे कुछ ऐप्स के नाम लिखे हैं। ये सभी वो ऐप्स हैं, जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं और आपके मोबाइल से ना सिर्फ आपकी बैंकिंग डिटेल चुरा सकते हैं बल्कि मिनटों में आपके अकाउंट का सारा पैसा भी गायब कर सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा। हालांकि अब गूगल ने इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से बैन कर दिया है। आइए हम आपको इन ऐप्स के बारे में बताते हैं।
- Call Recorder APK (com.caduta.aisevsk)
- Rooster VPN (com.vpntool.androidweb)
- Super Cleaner- hyper & smart (com.j2ca.callrecorder)
- Document Scanner – PDF Creator (com.codeword.docscann)
- Universal Saver Pro (com.virtualapps.universalsaver)
- Eagle photo editor (com.techmediapro.photoediting)
- Call recorder pro+ (com.chestudio.callrecorder)
- Extra Cleaner (com.casualplay.leadbro)
- Crypto Utils(com.utilsmycrypto.mainer)
- FixCleaner (com.cleaner.fixgate)
- Just In: Video Motion (com.olivia.openpuremind)
- com.myunique.sequencestore
- com.flowmysequto.yamer
- com.qaz.universalsaver
- Lucky Cleaner (com.luckyg.cleaner)
- Simpli Cleaner (com.scando.qukscanner)
- Unicc QR Scanner (com.qrdscannerratedx)
इन सभी 17 ऐप्स को गूगल ने अब प्ले स्टोर से हटा दिया है, लेकिन अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप है तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल करें।