Google जल्द ही Play Store में कई नए बदलाव करने वाला है। इन बदलावों का मकसद बड़ी स्क्रीन पर यूजर्स के लिए हाई-क्वालिटी ऐप्स और गेम इनेबल करना है। गूगल के डेवलपर ब्लॉग के मुताबिक, Google Play Store के लिए तीन प्रमुख अपडेट्स लेकर आने वाला है। यह अपडेट्स रैंकिंग और प्रमोटिब्लिटी बदलाव, लो-क्वालिटी ऐप्स के लिए अलर्ट और डिवाइस-स्पेसिफिक रेटिंग और रिव्यू शामिल हैं। Also Read - Google Pixel और Android फोन में आ रहा जबरदस्त हेल्थ फीचर! सोते हुए खांसी और खर्राटों पर रखेगा नजर
Google Play Store में मिलेंगे ये अपडेट्स
शानदार यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए हाल ही में Google ने लार्ज स्क्रीन ऐप क्वालिटी गाइडलाइन्स पब्लिश की है। गूगल ने अपने लेटेस्ट डेवलपर ब्लॉग में जानकारी दी है कि Google Play Store के लिए तीन प्रमुख अपडेट्स लेकर आए जाएंगे जो होंगे- रैंकिंग और प्रमोटिब्लिटी बदलाव, लो-क्वालिटी ऐप्स के लिए अलर्ट और डिवाइस-स्पेसिफिक रेटिंग और रिव्यू शामिल हैं। Also Read - Google की Android यूजर्स को चेतावनी, यह दमदार Spyware कर रहा जासूसी
इन अपडेट्स के बाद यूजर डिवाइस टाइप के आधार पर रेटिंग्स और रिव्यू को देख सकेंगे- जैसे टैबलेट्स और फोल्डेबल, क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम आदि। इससे उन्हे साफ होगा कि उनके लिए कौन-सा ऐप बेहतर रहने वाला है। साथ ही ऐप क्वालिटी गाइलाइन्स के आधार पर बड़े स्क्रीन वाले डिवाइस में हाई-क्वालिटी ऐप्स और गेम्स को प्राथमिकता दी जाएगी। यह प्राथमिकता ऐप क्वालिटी गाइडलाइन्स पर आधारित होंगी। Also Read - Google रिपोर्ट में सामने आई बड़ी बात, 28.3 फीसदी डिवाइस में इंस्टॉल है Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम
इससे ऐप सर्च और सुझाव देने वाला होमपेड प्रभावित होगा। रैंकिंग व रेटिंग के आधार पर यूजर के लिए वह ऐप्स पेश की जाएंगी, जो उनके डिवाइस के लिए बेस्ट है। ब्लॉग में यह भी जानकारी दी गई है कि Google प्ले स्टोर पर अपने एडिटोरियल कॉन्टेंट पर भी इनवेस्टमेंट करने वाली है।
डेवलपर ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, आने वाले महीनों में कंपनी पोट्रेट और लैंडस्कैप सपोर्ट के साथ-साथ कीबोर्ड और स्टायलस क्षमता जैसे कई नए फीचर्स पेश करने वाली है। बताया गया है कि इस साल के अंत तक यह अपडेट्स जारी कर दिए जाएंगे।