Happy Lohri 2021: WhatsApp stickers: व्हाट्सऐप (whatsapp) पिछले कुछ दिनों से अपनी प्राइवेसी पॉलिसी (privacy policy) को लेकर विवादों में बना हुआ है, लेकिन एक सच ये भी है कि भारत इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप (messaging app) का बड़ा बाजार है। भारत में किसी भी त्योहार के मौके पर इस ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। लोहड़ी (Lohri) के मौके पर बहुत से यूजर्स शुभकामनाएं (Lohri wishes) देने के लिए इस ऐप का बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करेंगे। चूंकि कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए उम्मीद है कि लोग त्योहार के मौके पर भी इकट्ठा न हो और WhatsApp mesaaging app के जरिए ही एक दूसरे को शुभकामनाएं भेजें। Also Read - Alert! Google Search में दिखे WhatsApp Web Users के मोबाइल नंबर
वैसे तो कई तरीके से व्हाट्सऐप (WhatsApp ) पर एक दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं भेजी जा सकती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल लोग स्टिकर फीचर का करते हैं। किसी भी जश्न के मौके पर लोग इस फीचर का इस्तेमाल बड़ी तादाद में करते हैं। कई ऐप्स पर हमें प्री-लोडेड स्टिकर मिलते हैं, हालांकि व्हाट्सऐप पर यह फीचर नहीं दिया गया है। आइए जानते हैं व्हाट्सऐप पर कैसे Happy Lohri 2021 WhatsApp Stickers के जरिए विश कर सकते हैं… Also Read - Signal Down : सिग्नल ऐप पर यूजर्स की बाढ़, फिर से क्रैश हुआ सर्वर
Happy Lohri 2021 : WhatsApp Stickers कैसे भेज सकते हैं आप
व्हाट्सऐप (WhatsApp ) कई त्योहारों की स्टिकर खुद मुहैया नहीं कराता है, ऐसे में हमें थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ता है। इन ऐप्स पर भारतीय त्योहारों के लिए स्टिकर उपलब्ध होते हैं, हालांकि IOS पर यह सुविधा नहीं मिलती है। आइए जानते हैं आप किस तरह से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं… Also Read - WhatsApp Privacy Policy Update: बैकफुट पर व्हाट्सऐप! 8 फरवरी के बाद भी डिलीट नहीं होगा आपका अकाउंट
1- सबसे पहले स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा।
2- Happy Lohri stickers for WhatsApp सर्च करना होगा
3- अपनी पसंद के मुताबिक एक ऐप को चुने और उसे डाउनलोड कर लें।
4- डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें और उससे Happy Lohri Sticker पैक्स को डाउनलोड करें।
5- व्हाट्सऐप पर कोई चैट विंडो ओपन कर, Emojis के विकल्प पर टैप करके, स्टिकर के ऑप्शन पर पहुंचे।
6- इन स्टिकर्स को WhatsAap में ऐड करने के लिए ‘+’ ऑप्शन पर क्लिक करें। ‘+’ का ऑप्शन स्टिकर्स की राइट साइड में दिखेगा। ‘+’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक छोटा बॉक्स पॉप अप होगा, जो व्हाट्सऐप पैक को ऐड करने के लिए कन्फर्मेशन मांगेगा। यहां ‘ADD’ का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करें।
7- इस सेक्शन में आपको सभी मौजूद स्टिकर के साथ नए स्टिकर भी मिल जाएंगे।
8-उन्हें डाउनलोड करें और अपने दोस्तों पर रिश्तेदारों को लोहड़ी की विश भेजें।
IOS Users (यूजर्स) कैसे भेज सकते हैं स्टिकर
वैसे तो IOS पर यह सुविधा एंड्रॉयड (android) की तरह उपलब्ध नहीं है। यहां थर्ड पार्टी स्टिकर ऐप्स का सपोर्ट नहीं मिलता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को थोड़ी ट्रिक आजमानी होगी। किसी दूसरे यूजर द्वारा भेजे गए लोहड़ी स्टिकर को कॉपी कर IOS यूजर अन्य को भेज सकते हैं। यदि किसी यूजर ने उन्हें यह स्टिकर सेंड किया तो डाउनलोड होने के बाद वह ऐप के अन्य स्टिकर के साथ नजर आएगा, यूजर्स इसके आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।