हुवावे का सब ब्रांड अॉनर अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन को पर्पल वेरिएंट में लॉन्च करेगा। ये दोनों स्मार्टफोन ऑनर प्ले और ऑनर 9i (2018) हैं। ऑनर प्ले के नए कलर वेरिएंट को Nebula पर्पल और Honor 9i (2018) के नए कलर ऑप्शन को ड्रीम पर्पल नाम दिया गया है। दोनों वेरिएंट चीन में 2 जुलाई को बिक्री के लिए आ सकते हैं। हालांकि ये दोनों स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए कब आएंगे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। Honor Play गेमिंग फोकस्ड स्मार्टफोन है जिसमें हिसिलिकॉन किरन 970एसओसी के साथ 6जीबी रैम है। Also Read - Honor X20 5G, Honor Play5T Pro के रेंडर और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानिए क्या है खास
Also Read - Honor Play 5 के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, मिलेगा OLED डिस्प्ले और 5G नेटवर्क सपोर्ट Also Read - Honor Play स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, ऐसे मिलेगा एक्स्ट्रा 10 प्रतिशत ऑफफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर ऑपरेट होता है जिसके टॉप पर EMUI 8.2 है। फोन में 19.5:9 IPS LCD नॉच स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल का है। फोन में हुआवे जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी दी गई है, जो फोन के परफॉर्मेंस को 60% तक बढ़ाता है और बैटरी खपत को 30% तक कम करता है। Honor 9i (2018) को भारत में Honor 9X के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी ने ऑनर प्ले को जून में चीन में लॉन्च किया था। अॉनर प्ले को मिड रेंज ऑप्शन में उतारा गया था। इसमें किरिन 659 चिपसेट, 4जीबी रैम और 64GB /128GB स्टोरेज का ऑप्शन है। फोन में 5.84 IPS-LCD नॉच फुल एचडी+ स्क्रीन, ड्यूल कैमरा सेटअप (13MP+2MP) है। Nebula पर्पल ऑनर प्ले RMB 1,999 (लगभग 20,700 रुपये) रुपये और Honor 9i Dream Purple RMB 1,399 (लगभग 14,450 रुपये) की कीमत में आ सकता है।