मेटा ने फेसबुक पर अपने शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म रील्स के क्रिएटर्स को कुछ बोनस प्रोग्राम और ऑफर्स देने का ऐलान किया है। मेटा के अनुसार टिकटॉक का कंप्टीटर फेसबुक रील्स के क्रिएटर्स ऑरिजिनल कंटेंट के लिए हर महीने $4,000 यानी करीब 3.07 लाख रुपये तक कमाते हैं। Also Read - बचकर रहें! आपका Facebook पासवर्ड और क्रिप्टो डेटा चुरा रहे हैं ये 7 ऐप्स, फौरन कर दें डिलीट
अब कंपनी Facebook रील्स क्रिएटर्स के लिए एक ‘चैलेंज’ पेश कर रही है, जो यूजर्स को ऑरिजिनल कंटेंट बनाने के लिए पहले से भी ज्यादा आकर्षित करेगा। क्रिएटर्स के लिए पेश किया जा रहा ‘चैलेंज’ रील प्ले बोनस प्रोग्राम का हिस्सा है। इससे क्रिएटर्स को कुछ ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलेगा। इसे आप Facebook’s Challenge यानी फेसबुक का चैलेंज भी कह सकते हैं। Also Read - How to Delete Facebook Page: मोबाइल फोन और डेस्कटॉप दोनों से इस तरह डिलीट करें पेज
चैलेंज पूरा करें और पैसे कमाएं
उदाहरण के लिए, इस प्रोग्राम के सीरीज के तहत जब यूजर की 5 रील्स को 100 बार प्ले किया जाएगा तो वह 20 डॉलर की कमाई कर पाएंगे। दरअसल, फेसबुक के इस बोनस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को ‘चैलेंज’ एक्सेप्ट करना होगा। यूजर्स जब पहला चैलेंज कंप्लीट करेंगे तो फिर उनके लिए दूसरा चैलेंज ओपन हो जाएगा। इसी तरह से एक-एक कर सारे चैलेंज अनलॉक होते जाएंगे। इन चैलेंज में यूजर्स को कुछ Reels बनाने का टारगेट मिलेगा। Also Read - 31 मई से बंद हो जाएंगे Facebook के 4 खास फीचर्स, इस दिन तक कर पाएंगे अपना डेटा डाउनलोड
सैकड़ों डॉलर्स कमाने का मौका
आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि, मान लीजिए आपको पहले चैलेंज में 5 रील्स बनाने का टारगेट मिला। 5 रील्स को 100 बार प्ले किया जाएगा तो वह 20 डॉलर की कमाई कर पाएंगे। इसी तरीके से अगले चैलेंज में यूजर्स को 20 रील्स बनाने को कहा जाएगा। उन 20 रील्स को 500 बार प्ले किया जाएगा तो यूजर्स 100 डॉलर की कमाई कर पाएंगे।
क्रिएटर्स के लिए भी बनेगा इनसाइट्स
चैलेंज पर हर 30 दिन में क्रिएटर्स की प्रोग्रेस के बोनस को शुरुआत से रीसेट कर दिया जाएगा और बीते एक महीने में हुई कमाई यूजर्स को मिल जाएगी। Facebook Reels बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए भी इनसाइट्स की शुरुआत करने वाली है, जिससे यूजर्स को हर रील्स की कंप्लीट डिटेल्स भी मिल पाएगी।