WhatsApp अपने यूजर्स को कई शानदार फीचर्स ऑफर करता है। इस लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप से मैसेज करने के अलावा यूजर्स वॉइस और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। कई बार लोगों के पास कम मोबाइल डेटा होने के कारण वे WhatsApp कॉल करने से बचते हैं। उनको लगता है कि उनका सारा मोबाइल डेटा कॉल में ही न खर्च हो जाए। लेकिन क्या आप जनते हैं कि व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाकर कुछ मामूली बदलाव करने से ऑडियो कॉल के दौरान अधिक डेटा खर्च होने से बचाया जा सकता है। अगर आपको इस ट्रिक के बारे में नहीं पता है तो यह आर्टिकल पढ़ें। यहां पूरा प्रोसेस बताया गया है। Also Read - WhatsApp ला रहा Multi-Device 2.0 फीचर, अब iPad में भी चलेगा व्हाट्सऐप
WhatsApp कॉल के दौरान इस तरह बचाएं डेटा
- इसके लिए सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें।
- इसके बाद राइट साइड में दिए गए तीन डॉट आइकन पर क्लिक कर दें।
- फिर Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां पर Storage and Data ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करते ही आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे।
- उसमें से use less data for calls के लिए दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब WhatsApp कॉल के दौरान कम मोबाइल डेटा खर्च होगा।
- इसी तरह iPhone यूजर्स भी वॉइस कॉल करते समय अपना मोबाइल डेटा बचा सकते हैं।
इस तरह भी बचा सकते हैं डेटा
- इसके लिए Storage and Data के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- Media Auto Download सेक्शन में जाएं।
- यहां पर when connected WiFi के ऑप्शन को ऑन कर दें।
- इससे मीडियो केवल WiFi ऑन होने पर भी डाउनलोड होगी।
इसके अलावा फोटो क्वालिटी के लिए भी Data Saver ऑप्शन को ऑन किया जा सकता है। इससे भी आपको काफी मोबाइल डेटा बचेगा। Also Read - WhatsApp पर आया Stranger Things का स्टिकर पैक, ऐसे करें डाउनलोड
Also Read - WhatsApp में आएगा एक कमाल का फीचर, जानें कैसे आप Disappearing Messages को भी कर पाएंगे स्टोर