Instagram ने एक नया फीचर जोड़ा है। QR codes का यह फीचर Instagram के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसकी मदद से वह अपनी प्रोफाइल ओपन कर सकते हैं। इंस्टाग्राम क्यूआर कोड को किसी भी कैमरा एप की मदद से स्कैन किया जा सकता है। यह फीचर बिजनेस ओनर्स के लिए ज्यादा लाभकारी होगा। जो इस क्यूआर कोड को प्रिंट कर सकते हैं या फिर किसी को सेंड कर सकते हैं। किसी भी थर्ड पार्टी कैमरा से इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर यूजर का इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन हो जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की डिटेल्स शेयर कर सकते हैं। Also Read - Facebook Tricks: आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर कोई रख रहा है नजर? ऐसे लगाएं पता
यह फीचर इंस्टाग्राम नेमटैग की तरह ही काम करेगा। लेकिन इस फीचर में इंटरनल क्यूआर कोड का फीचर मिलता है, जिसे इंस्टाग्राम द्वारा ही स्कैन किया जा सकता है। स्नैपचैट के पास साल 2015 से ही स्नैपकोड नाम का फीचर है, जिसे फोन के कैमरा के जरिए दोस्तों को ऐड करने में इस्तेमाल किया जाता है। पिछले महीने ही व्हाट्सएप पर भी क्यूआर कोड स्कैन का फीचर आया है। Also Read - WhatsApp में जल्द जुड़ेगा Log Out फीचर, Facebook और Instagram की तरह करेगा काम
Instagram पर कैसे क्रिएट कर सकते हैं QR code
इंस्टाग्राम पर QR code जेनरेट करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले मेन्यू विकल्प पर जाना होगा। यह विकल्प आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल में मिलेगी और QR code पर क्लिक करना होगा। यदि आपको क्यूआर कोड की जगह नेमटैग का विकल्प मिल रहा है तो आप तक यह फीचर अभी नहीं पहुंचा है। नया फीचर कई चरण में रोलाउट किया जा रहा है। इसलिए सभी यूजर्स तक इसके पहुंचने में वक्त लग सकता है। Also Read - Facebook लाने वाला है Smart Watch, जानें क्या होंगे फीचर?
QR code के विकल्प पर क्लिक करने पर यूजर बैकग्राउंड को कस्टमाइज कर सकते हैं। जो नेमटैग फीचर की तरह ही काम करता है। यूजर्स मौजूदा रंग या इमोजी पैटर्न में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। इसके अतिरिक्त यूजर्स अपने सेल्फी लेकर भी बैकग्राउंट पैटर्न के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद यूजर्स को सेव पर क्लिक करना होगा और एक स्क्रीनशॉट क्लिक करना होगा, जिसे फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। दि वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को सबसे पहले जापान में साल 2019 में जारी किया गया था।