लोकप्रिय फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को लेकर एक खबर आई थी। इसमें बताया गया था कि इंस्टाग्राम नया फीचर टेस्ट कर रहा है। इस फीचर की वजह से यूजर्स की फीड में ड्रामैटिकली बदलाव हो सकता है। इस खबर को सबसे पहले वर्ज ने दिया था। वर्ज की रिपोर्ट में बताया गया था कि इंस्टाग्राम नेटिव रिपोस्टिंग को इंट्रोड्यूस करने की राह देख रहा है। इसके जरिए यूजर्स किसी दूसरे के अकाउंट फीड से अपने अकाउंट फीड पर पोस्ट शेयर कर सकेंगे। Also Read - Instagram पर अब वीडियो के जरिए वेरिफाई होगी उम्र, आ रहे हैं Age Verification के नए ऑप्शन
Also Read - Facebook-Instagram से कमाई होगी आसान, Meta ने अनाउंस किए 5 नए फीचर्सअब इस खबर को लेकर नई बात सामने आई है। Mashable की रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्टाग्राम इस तरह के किसी नए फीचर पर काम नहीं कर रहा है। इंस्टाग्राम के प्रवक्ता ने Mashable से कहा है कि कंपनी भी इस तरह के किसी फीचर को न ही टेस्ट कर रही है और न ही इस पर काम चल रहा है। Also Read - Instagram Feed का बदल जाएगा लुक, Mark Zukerberg ने दिखाया प्रीव्यू
इस वक्त यूजर्स को किसी दूसरे की पोस्ट को रिपोस्ट करने के लिए थर्ड पार्टी एप की जरूरत होती है। वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया था कि नए फीचर के जरिए कोई भी यूजर किसी की भी फीड में जाकर उसके पोस्ट को अपने फीड में रिपोस्ट कर सकेगा। इस फीचर पर काम चल रहा है। इंस्टाग्राम ने जून में स्टोरी शेयरिंग के लिए नया फीचर जारी किया था। इसमें टैग स्टोरी को रिपोस्ट करने की सुविधा दी गई थी।