अगर आपने कभी फेसबुक और व्हाट्सएप Stories को इस्तेमाल किया है तो आपने प्लेन टेक्सट बेस्ड ऑप्शन को नोटिस किया होगा। जहां आप बैकग्राउंड कलर को चेंज कर उसपर कुछ भी लिख सकते हैं। अब ऐसा ही ऑप्शन इंस्टाग्राम Stories फीचर आया है जो कि फिलहाल सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। इस फीचर को फिलहाल टेस्टिंग मोड कहा जा सकता है। Also Read - Instagram वीडियो अब Reels की तरह होंगे पोस्ट, नए फीचर की टेस्टिंग हुई शुरू
Also Read - Social Media कंपनियां यूजर्स की शिकायतों का सही से नहीं कर रही निपटारा: MoS ITअगर आप इस फीचर का इस्तेमला करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने एप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें। इसे इस्तेमाल करने के लिए अपने Stories फीचर में जाएं और नीचे दिखाए गए ‘Type’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसपर जो चाहे लिख सकते हैं। लेकिन, इसमें आप टेक्सट का कलर नहीं बदल सकते। Also Read - Instagram पर अब वीडियो के जरिए वेरिफाई होगी उम्र, आ रहे हैं Age Verification के नए ऑप्शन
लेकिन आप इस मोड में भी कोशिश कर सकते हैं। बैकग्राउंड में एक तस्वीर को एड कर सकते हैं और ग्रेडिएंट रंग को चुन सकते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है तो हो सकता है कि अपडेट करने के बाद भी आप अपने एप पर इस फीचर को देख पाऐं। वहीं, हमने इस फीचर को अपने पास में मौजूद एंड्राइड और आईओएस डिवाइस पर पाया।
बता दें कि पिछल साल नवंबर में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम ने इस महीने की शुरूआत में हैशटैग फीचर को पेश किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स डायरेक्टली हैशटैग को फॉलो कर सकते हैं। जिसके बाद अब कंपनी दिसंबर में ‘Recommended for You’ फीचर को रोलआउट करना शुरू किया था।